नई शुरुआत में लोग असफल क्यों होते हैं :-#success-life
1. life
ko successful kaise banaye in hindi
2. lakshya
kaise prapt kare hindi
3. safalta
kaise milegi
4. lakshya
kaise banaye in hindi
5. jivan me safalta kaise paye hindi
अधिकतर लोग 10 में से 9 स्टार्टअप असफल हो जाते हैं ! मौका तो हतोत्साहित
होने का नहीं है बल्कि उसके कारण जानकर पुणे अधिक स्मार्ट और स्पष्ट तरीके से कड़ी
मेहनत में जुट जाने का है !
आज आपको अपने लक्ष्य उन्होंने और उसे हासिल करने में आने वाली बाधाओं
का कारण बताया जाएगा कि अधिकतर लोगों के 10 में से नौ लक्ष्य ऐसे हो जाते
हैं जो शुरुआत से पहले ही असफल हो जाते हैं और इन्हें असफलताओं की वजह
से वह हार जाते है, उन्हें यह पता नहीं
होता कि असफलता ही सफलता तक जाने की सीढ़ी होती है ! तो आज आपको यहां अपने
लक्ष्य को प्राप्त करना यह सफलता के शिखर पर पहुंचने के कुछ तरीके बताए जा
रहे हैं उन्हें आप ध्यान से पढ़िए और अपने जीवन में उतार कर लक्ष्य की ओर बढीऐ -
स्टार्ट अप का शाब्दिक अर्थ है ऊपर उठने की शुरुआत ! एक ऐसी शुरुआत जो सपनों
और होटलों पर टिकी होती है ! लेकिन कई बार जोर शोर से की गई शुरुआत कुछ देर के सफर
में मंद पड़ जाती हैं ! और नया आईडिया ठंडे बस्ते में चला जाता है ! असफलताएं बुरी
नहीं होती बल्कि वह बहुत कुछ सिखाती है ! और एक सच्चाई यह भी है कि असफलता
और लोगों को पस्त कर देती है ! इसीलिए सबसे जरूरी है इनके पीछे के कारण को समझना
और अगली बार इन से बचते हुए एक नई शुरुआत को उठ खड़े होना !
अपना विचार सर्वश्रेष्ठ मानना –
अधिकतर मामलों में फाउंडर अपने सोच आइडिया में अटके रहते हैं और उससे थोड़ा भी
परिवर्तन उन्हें नागवार गुजरता है ! वह हर उस चीज को करने की कोशिश करते
हैं जिसमें वे स्वयं को सही साबित कर पाए ! कोई भी सेट करो केवल एक ही विचार पर
अटके रहना आगे नहीं बढ़ता ! आपको रोजाना नए विचार पर कार्य करना होगा साथ ही अपने
साथियों की बात को संयम से सुना होगा !
केवल अपने विचार को सही नहीं मानना
चाहिए दूसरे के विचार को भी अपनाना चाहिए - हो सकता है कि आपका विचार गलत
हो या सही हो ! लेकिन जब आप किसी दूसरे के विचार को किसी एक कार्य के लिए अपने
विचार से कंपैरिजन करेंगे तो आपको पता चल जाएगा कि मेरे विचार कहां तक सही
है, और गलत ! इसीलिए आप अपने विचार
को श्रेष्ठ मत मानिए सभी के विचारों को साथ में लेकर चले ! कोई व्यक्ति अपने आप
में महान नहीं होता ! और पूर्णता परिपक्व ज्ञानवान भी नहीं होता है ! अपने लक्ष्य
को सफल बनाने के लिए अपने विचार के साथ दूसरों के विचारों को भी अपनाना चाहिए –
life ko successful kaise banaye,#lakshyakaisebanaye,asafalta hi safalta hai,safalta kaise paye,apna lakshya kaise nirdharit kare,success hone ke tarike in hindi
धन का सही उपयोग नहीं कर पाना -
कई स्टार्टअप को फेडिंग मिलती है ! जिसमें से अधिकतर पैसा मार्केटिंग
और पब्लिक परीक्षण एजेंसी में लगा देते हैं जब उत्पाद में बाजार में
होता है तो उसे कई कमियां निकल कर आती है क्योंकि जो पैसा उत्पादन पर खर्च करना था
वह विज्ञापन में जा चुका है ! यह भविष्य में दूसरे स्टाफ की संभावनाओं
पर लगाम लगा देता है !
इसलिए आप धन का सही और सदुपयोग करें ताकि आप उत्पादन की गुणवत्ता दे
सकें ! और अपने लक्ष्य को प्राप्त कर सकें !
#lakshya-kaise-prapt-kare-hindi
मैं सब कुछ जानता हूं -
अक्सर युवा उद्यमी में जॉब्स डंभ में
बदल जाता है ! क्योंकि आइडिया पैसा और मेहनत उनकी होती है तो उन्हें लगता
है कि मैं सब कुछ जानता हूं ! वह चाहते हैं कि उन्हें कमरे में सबसे बुद्धिमान
व्यक्ति के तौर पर देखा जाए ने किसी छात्र की तरह यह समझना जरूरी है कि भेज गूगल
सर्च कर रहा है यहां अपने दोस्त से लेकर किसी भी विषय में विशेषज्ञता हासिल
नहीं की जा सकती ! इसलिए अपने आप को सब
कुछ मानना ही लक्ष्य में बाधा उत्पन्न करता है, क्योंकि सर्वगुण संपन्न कोई भी मनुष्य या व्यक्ति नहीं हो सकता !
इसीलिए अपने आप को सब कुछ मत मानिए दूसरों की भी राय लीजिए दूसरों के विचार से
सीखिए –
---------------------------------------------
मार्केटिंग के अपने पहचान पाना -
हर स्टार्टअप बाजार पर निर्भर करता है और हर बाजार में ऐसी कमी होती है
जिसमें आप पहचान कर दूर कर सकते हो ! इसके साथ ही समय की पहचान भी उतनी ही
महत्वपूर्ण है ! जैसे नेटफ्लिक्स अमेजॉन प्राइम आज से 10 साल पहले बाजार
में आए होते जब इंटरनेट की पहुंच इतनी नहीं थी और स्मार्टफोन गिने-चुने लोगों के
हाथ में ही थे तो शायद ही वह इस तरह प्रसिद्ध हो पाते ! इसीलिए अपने उत्पादन को
बाजार के अनुरूप बनाइए ताकि आपको सफलता के शिखर पर पहुंच सकें !
कोई योजना नहीं होना
-
असफल होने के सपने देखना उनकी बात करते रहने से कोई सफल नहीं होता ! उसके लिए सबसे
जरूरी है योजनाबंद कार्य ! एक सर्वे के अनुसार 17% स्टार्टअप केवल इसलिए
फेल हो जाते हैं क्योंकि वह किसी योजना के जोश और जुनून के साथ कूद पड़ते हैं !
बिजनेस प्लान सा मंत्र 40 से 50 प्रश्नों के होते हैं ! जिसमें आईडिया
टारगेट कितने समय में क्या लक्ष्य प्राप्त करना कैसे करना पैसे का बंटवारा कहां और
कैसे करना आदि नीति होती है इसे हम बिजनेस प्लान आइडियाज कहते हैं ! चाहे एजुकेशन
भी क्यों ना हो उसी में यही सिस्टम होता है कितने घंटे और कहां और कैसे पढ़ाई करनी
चाहिए और क्या लक्ष्य है लक्ष्य के अनुसार कार्य करना चाहिए ताकि लक्ष्य को
प्राप्त कर सकें !
--------------------------------------Reletade-life ko successful kaise banaye in hindi#lakshya-kaise-prapt-kare-hindi,#safalta-kaise-milegi,#lakshya-kaise-banaye-in-hindi,#jivan-me-safalta-kaise-paye-hindi,#asafalta ki kahani in hindi,#asafalta hi safalta hai in hindi,#unsuccessful man stories in hindi,#safalta kaise paye,apna lakshya kaise nirdharit kare,success hone ke tarike in hindi,jivan me safalta in hindi,safalta kaise hasil kare,#safalta kya hai,lakshya kaise nirdharit kare,apna lakshya kaise nirdharit kare,#goal setting quotes in hindi,safalta kaise prapt kare,lakshya prapti,kamyabi kaise milti hai,safalta kaise hasil kare,kamyabi kaise hasil kare,lakshya kaise nirdharit kare,safalta kaise milegi,safalta kaise prapt kare,success hone ke tarike in hindi,kamyabi kaise milti hai…
0 comments: