National War Memorial शहीदों के सम्मान में पहला युद्ध स्मारक देश को समर्पित, जानें इसकी खासियत
जानिए देश की पहली बार मेमोरियल के बारे में सब-कुछ
जिसका उद्घाटन आज करेंगे पीएम मोदी !
1. national
war memorial india
2. desh
ka pehla first national war
3. memorial
of india memorial in hindi
4. daish
ka pehla memorial
national-war-memorial-india,desh-ka-pehla-first-national-war ,memorial-of-india-memorial-in-hindi,daish-ka-pehla-memorial,national war memorial delhi architect
---------------------------------------------------
आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट से कुछ दूर स्थित नैशनल वॉर
मेमोरियल को देश के नाम समर्पित करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने
साल 2 014 मे हुए लोकसभा चुनावों के दौरान एक वॉर मेमोरियल का वादा किया
था । इसके उद्घाटन के साथ ही वह सैना, वायुसेना और नौसेना के सैनिकों
सै किया अपना एक वादा भी पूरा करेंगे । भारत में यह पहला ऐसा वॉर मेमोरियल है ! जहां आजादी के बाद हुए हर युद्ध
के शहीदों के नाम दर्ज हैँ । अभी तक देश मे इस तरह का कोई भी वॉर मेमोरियल
नहीं था । जानिए भारत के लिए इस वॉर मेमोरियल की क्या अहमियत है ओर इसकी क्या खासियतें हैँ ।
इस वॉर मेमोरियल को 25,942 सैनिकों क्री याद में बनाया गया है ।
National-War-Memorial |
इंडिया गेट के करीब स्थित इस वॉर
मेमोरियल पर जिन युद्ध या खास आँपरेशन में शहीद हुए सैनिकों के
नाम दर्ज हैँ ! उसमें 1947-48 में गोआ
क्रांति ,
1962 में चीन के साथ हुआ ! युद्ध, 1965 और 1971 में पाकिस्तान के
साथ हुए युद्ध के अलावा 1987 में सियाचिन पर चले संघर्ष, 1987-1988 में श्रीलंका में
चलाए गए आँपरेशन पवन और 1999 में कारगिल युद्ध के शहीदों के नाम दर्ज हैँ । इसके अलावा कुछ और आँपरेशन
जैसे आँघरेशन रक्षक के बारे में भी यहां पर जानकारियां और इसमें शहीद हुए सैनिकों
के नाम दर्ज हैँ ।
इस मेमोरियल को तैयार करने मे करीब 50 0 करोड़ रुपए क खर्च आया है ! और
अगर अमेरिकी डॉलर में इसकी तुलना करें तो यह राशि 7 0 मिलियन डॉलर है । नेशनल वॉर
मेमोरियल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावों के दौरान किया गया एक अहम
वादा था । यह अब लगभग तैयार हो चुका है ओर यह भारतीय सैनिकों के सम्मान में बना है
जिंन्होंने आजादी के बाद हुए युद्ध में अपनै प्राण गंवा दिए थे । नेशनल वॉर
मेमोरियल इंडिया गेट के सी हेक्सठगॉन में है । यह वॉर मेमोरियल 40 एकड़ में बना है और
यहां पर एक वॉर म्यूजियम भी है । वॉर मेमोरियल के इसके चारों ओर अमर, वीर, त्याग ओर रक्षा के
नाम से सर्किल्स बने हुए हैँ । यहां पर परमवीर चक्र विजेताओं के बस्ट भी लगे हुए
हैँ।
National War Memorial शहीदों के सम्मान में पहला युद्ध स्मारक देश को समर्पित, जानें इसकी खासियत
national-war-memorial-india,desh-ka-pehla-first-national-war ,memorial-of-india-memorial-in-hindi,daish-ka-pehla-memorial,national war memorial delhi architect
-------------------------------------
मोदी सरकार ने 4 साल पहले निर्माण
को मंजूरी दी !
पहली बार 1960 में नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने का प्रस्ताव सेनाओं की ओर से दिया गया
था । लेकिन कुछ वजहों से इसका निर्माण कार्यं शुरू नहीं हो सका और अक्टूबर 2015 में जाकर केद्र
सरकार ने इस वॉर मेमोरियल क्री मंजूरी दी । ब्रिटिश शासन के दौरान सन् 1 931 में इंडिया गेट का
निर्माण हुआ जिसे पहले विश्न युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में
बनाया गया था । इसके बाद सन 1 971 के युद्ध में शहीद हुए 3843 सैनिकों के सम्मान में अमर जवान ज्योति यहां पर आई और यह अभी तक जल
रही है ।
---------------------------------------------------------
National War Memorial शहीदों के सम्मान में पहला युद्ध स्मारक देश को समर्पित, जानें इसकी खासियत
अब यहां होंगे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम -
पहले इस वॉर मेमोरियल को गणतंत्र दिवस के पहले रबोलने का प्लान
था लेकिन सरकार ने इसमें बदलाव कर दिए । उद्घाटन के बाद वॉर मेमोरियल को आम
जनता के लिए खोल दिया जाएगा, सूत्रों क्री और से इस बात क्री जानकारी दीं गई है । अमर जवान ज्योति
पर जो ज्योति जलती है, वह उसी तरह से जलती रहेगी और यहां यर बाकी कार्यक्रम भी पहले क्री ही तरह होते
रहेंगे । अगले वर्ष से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम इसी वॉर मेमोरियल पर
होंगे । इस वॉर मेमोरियल के लिए एंट्री पूरी तरह फ्री है । गर्मियों में
यानी अप्रैल से अक्टूबर के दौरान सुबह नौ बजे सै शाम के 7: 3 0 तक यह मेमोरियल आम जनता के लिए खुला रहेगा । वहीँ सर्दियों में यानी
नवंबर से मार्च तक इसका समय सुबह नौ बजे सै शाम के 6: 3 0 बजे तक होगा ।
0 comments: