Monday, February 25, 2019

National War Memorial शहीदों के सम्मान में पहला युद्ध स्मारक देश को समर्पित, जानें इसकी खासियत

National War Memorial शहीदों के सम्मान में पहला युद्ध स्मारक देश को समर्पित, जानें इसकी खासियत



देश का पहला अनोखा मेमोरियल - सैनिकों की याद में

 जानिए देश की पहली बार मेमोरियल के बारे में सब-कुछ जिसका उद्घाटन आज करेंगे पीएम मोदी !


1.      national war memorial india
2.      desh ka pehla first national war
3.      memorial of india memorial in hindi
4.      daish ka pehla memorial

national-war-memorial-india,desh-ka-pehla-first-national-war ,memorial-of-india-memorial-in-hindi,daish-ka-pehla-memorial,national war memorial delhi architect
---------------------------------------------------



आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इंडिया गेट से कुछ दूर स्थित नैशनल वॉर मेमोरियल को देश के नाम समर्पित करेंगे । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने साल 2 014 मे हुए लोकसभा चुनावों के दौरान एक वॉर मेमोरियल का वादा किया था । इसके उद्घाटन के साथ ही वह सैना, वायुसेना और नौसेना के सैनिकों सै किया अपना एक वादा भी पूरा करेंगे । भारत में यह पहला ऐसा वॉर मेमोरियल है ! जहां आजादी के बाद हुए हर युद्ध के शहीदों के नाम दर्ज हैँ । अभी तक देश मे इस तरह का कोई भी वॉर मेमोरियल नहीं था । जानिए भारत के लिए इस वॉर मेमोरियल की क्या अहमियत है ओर इसकी क्या खासियतें हैँ ।


इस वॉर मेमोरियल को 25,942 सैनिकों क्री याद में बनाया गया है ।



National War Memorial
National-War-Memorial 
इंडिया गेट के करीब स्थित इस वॉर मेमोरियल पर जिन युद्ध या खास आँपरेशन में शहीद हुए सैनिकों के नाम दर्ज हैँ ! उसमें 1947-48 में गोआ क्रांति , 1962 में चीन के साथ हुआ ! युद्ध, 1965 और 1971 में पाकिस्तान के साथ हुए युद्ध के अलावा 1987 में सियाचिन पर चले संघर्ष, 1987-1988 में श्रीलंका में चलाए गए आँपरेशन पवन और 1999 में कारगिल युद्ध के शहीदों के नाम दर्ज हैँ । इसके अलावा कुछ और आँपरेशन जैसे आँघरेशन रक्षक के बारे में भी यहां पर जानकारियां और इसमें शहीद हुए सैनिकों के नाम दर्ज हैँ ।


इस मेमोरियल को तैयार करने मे करीब 50 0 करोड़ रुपए क खर्च आया है ! और अगर अमेरिकी डॉलर में इसकी तुलना करें तो यह राशि 7 0 मिलियन डॉलर है । नेशनल वॉर मेमोरियल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का चुनावों के दौरान किया गया एक अहम वादा था । यह अब लगभग तैयार हो चुका है ओर यह भारतीय सैनिकों के सम्मान में बना है जिंन्होंने आजादी के बाद हुए युद्ध में अपनै प्राण गंवा दिए थे । नेशनल वॉर मेमोरियल इंडिया गेट के सी हेक्सठगॉन में है । यह वॉर मेमोरियल 40 एकड़ में बना है और यहां पर एक वॉर म्यूजियम भी है । वॉर मेमोरियल के इसके चारों ओर अमर, वीर, त्याग ओर रक्षा के नाम से सर्किल्स बने हुए हैँ । यहां पर परमवीर चक्र विजेताओं के बस्ट भी लगे हुए हैँ।

National War Memorial शहीदों के सम्मान में पहला युद्ध स्मारक देश को समर्पित, जानें इसकी खासियत

national-war-memorial-india,desh-ka-pehla-first-national-war ,memorial-of-india-memorial-in-hindi,daish-ka-pehla-memorial,national war memorial delhi architect
-------------------------------------


मोदी सरकार ने 4 साल पहले निर्माण को मंजूरी दी !

National-War-Memorial

पहली बार 1960 में नेशनल वॉर मेमोरियल बनाने का प्रस्ताव सेनाओं की ओर से दिया गया था । लेकिन कुछ वजहों से इसका निर्माण कार्यं शुरू नहीं हो सका और अक्टूबर 2015 में जाकर केद्र सरकार ने इस वॉर मेमोरियल क्री मंजूरी दी । ब्रिटिश शासन के दौरान सन् 1 931 में इंडिया गेट का निर्माण हुआ जिसे पहले विश्न युद्ध में शहीद हुए भारतीय सैनिकों की याद में बनाया गया था । इसके बाद सन 1 971 के युद्ध में शहीद हुए 3843 सैनिकों के सम्मान में अमर जवान ज्योति यहां पर आई और यह अभी तक जल रही है ।
---------------------------------------------------------

National War Memorial शहीदों के सम्मान में पहला युद्ध स्मारक देश को समर्पित, जानें इसकी खासियत


अब यहां होंगे गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम -

पहले इस वॉर मेमोरियल को गणतंत्र दिवस के पहले रबोलने का प्लान था लेकिन सरकार ने इसमें बदलाव कर दिए । उद्घाटन के बाद वॉर मेमोरियल को आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा, सूत्रों क्री और से इस बात क्री जानकारी दीं गई है । अमर जवान ज्योति पर जो ज्योति जलती है, वह उसी तरह से जलती रहेगी और यहां यर बाकी कार्यक्रम भी पहले क्री ही तरह होते रहेंगे । अगले वर्ष से गणतंत्र दिवस के कार्यक्रम इसी वॉर मेमोरियल पर होंगे । इस वॉर मेमोरियल के लिए एंट्री पूरी तरह फ्री है । गर्मियों में यानी अप्रैल से अक्टूबर के दौरान सुबह नौ बजे सै शाम के 7: 3 0 तक यह मेमोरियल आम जनता के लिए खुला रहेगा । वहीँ सर्दियों में यानी नवंबर से मार्च तक इसका समय सुबह नौ बजे सै शाम के 6: 3 0 बजे तक होगा ।

 --------------------------------
Reletade-national war memorial india,desh ka pehla first national war ,memorial of india memorial in hindi,daish ka pehla memorial,national war memorial delhi architect,war memorial delhi india gate,national war museum new delhi, national war museum competition entries,national war memorial delhi inauguration,national war memorial delhi tender,national war memorial inauguration,national war memorial pune,national war memorial india,national war memorial delhi design,war memorial delhi india gate,#national war memorial delhi architect,national war museum new delhi, delhi,essay on india gate,#list of names written on india gate,#india gate war memorial construction..


0 comments: