Wednesday, March 6, 2019

success quotes | जीत का सूत्र -मन की शांति और दृढ़ निश्चय :-

success quotes | जीत का सूत्र -मन की शांति और दृढ़ निश्चय :-

   success-mantra-quotes.

जिंदगी में मुसीबत आती रहती है ! ऐसी परिस्थिति में कई लोग तो एकदम टूट जाते हैं, वहीं कुछ ऐसे भी होते हैं जो हौसला नहीं खोते हैं और एक नई उम्मीद के साथ आगे बढ़ने का प्रयास करते हैं ! जीवन में सकारात्मक सोच और धैर्य बहुत मायने रखता है, वहीं आपके सपनों को हकीकत में बदलने मैं मदद करता है !

success quotes | जीत का सूत्र -मन की शांति और दृढ़ निश्चय :-
#success-mantra-quotes.


  1. #safalta-ka-mantra-hindi-story.
  2. #motivational-story-in-hindi-for-success.
  3. #mantra-for-success-in-career-in-hindi.
  4. #life-me-success-hone-ka-mantra.
  5. #success-mantra-quotes.




                                       
                       मन की शांति :-

एक बार एक किसान की घड़ी कहीं खो गई ! तमाम कोशिशों के बाद भी घड़ी नहीं मिली ! उसने निश्चय किया ! कि वह इस काम में बच्चों की मदद लेगा ! उसने सब बच्चों से कहा कि तुम में से जो कोई भी मेरी खोई हुई घड़ी को देगा उसे मैं ₹100 इनाम दूंगा ! घंटो बीत जाने पर भी घड़ी नहीं मिली !
success quotes | जीत का सूत्र -मन की शांति और दृढ़ निश्चय :-

 तभी एक बच्चा उसके पास आया और बोला, काका मुझे एक मौका और दीजिए - पर इस बार मैं यह काम अकेले ही करना चाहूंगा ?  बच्चा एक एक करके घर के कमरों में जाने लगा ! जब वह किसान के शयनकक्ष से निकला तो घड़ी उसके हाथ में थी ! किसान घड़ी देखकर प्रसन्न हो गया और  अचरज से पूछा, बेटा कहां थी यह घड़ी ? बच्चा बोला, मैंने कुछ नहीं किया बस मैं कमरे में गया और चुपचाप बैठ गया और घड़ी की आवाज पर ध्यान केंद्रित करने लगा ! कमरे में शांति होने के कारण मुझे घड़ी की टिक-टिक सुनाई देने लगी और घड़ी खोज निकली ! 

success quotes | motivational-story-in-hindi-for-success,#safalta-ka-mantra-hindi,life me success hone ka mantra,safalta ke mantra | success mantra for students

जिस तरह कमरे की शांति घड़ी ढूंढने मतदार साबित हुई, उसी प्रकार मन की शांति हमें जरूरी चीजों को समझने में मददगार होती है ! 

मंत्र :- हर दिन हमें अपने लिए थोड़ा समय निकालना चाहिए -



success quotes | जीत का सूत्र -मन की शांति और दृढ़ निश्चय :-

पोस्ट को पढ़ने के बाद शायद आपको भी कुछ अचरज हुआ होगा कि एक बच्चे का दिमाग कितना एडवांस  रहा की सभी बच्चों ने पूरे कोशिश करने के बाद भी घड़ी नहीं मिली और उसने अकेले ही घड़ी को ढूंढ निकाला !  

इस बात से यह स्पष्ट होता है ! कि अगर व्यक्ति अपनी मन की शांति से धैर्य से और दृढ़ निश्चय से किसी भी प्रकार के कार्य को सफल बना सकता है ! इसलिए कहा जाता है सफल होने के लिए दृढ़ निश्चय ही जीत ने का सूत्र है !


मैं आशा करता हूं यह जानकारी आपको अच्छी लगी होगी ,अगर अच्छी लगी है तो आप अपने मित्रों के साथ इसे शेयर करें ! उन्हें भी इस प्रकार की जानकारी देकर उनके ज्ञान के हृदय को उजागर करें ! और साथ मेरे से जुड़ने के लिए ईमेल सब्सक्राइब के बॉक्स में जाकर अपनी ईमेल लेकर जरूर सब्सक्राइब करें !

आशा के साथ - धन्यवाद


----------------------------
Reletade- motivational-story-in-hindi-for-success,#safalta-ka-mantra-hindi-story,#mantra-for-success-in-career-in-hindi,#life-me-success-hone-ka-mantra,#success-mantra-quotes,#mantra for success in career in hindi,#safalta ka mantra hindi story,#life me success hone ka mantra,moral mantra ki kahaniyan in hindi,safalta ke mantra in hindi pdf,#life me success hone ka mantra,hanuman mantra in hindi for success,krishna mantra for success in hindi,#motivational story in hindi for success,#mantra for success in career in hindi,#safalta ke mantra in hindi pdf,success mantra in hindi video,#success mantra for students,#life me success hone ka mantra,#success mantra in hindi story,#safalta ke tips,#zindagi me aage kaise bade hindi,#safalta ke 28 mantra in hindi,#safalta ke mantra in hindi pdf,#success-tips-for-students-in-hindi,#kamyabi-kaise-hasil-kare....

0 comments: