human geography definitions | मानव भूगोल की सम्पूर्ण जानकारी -
Human Geography
आज आप को मानव भूगोल से सम्बधित अलग-अलग विदानो की परिभाषाओं को आप के सामने प्रतुत करेगे ! की किसी विधान ने किस प्रकार से Human geography मानव भूगोल को परिभाषित किया है !
human geography definitions | मानव भूगोल की सम्पूर्ण जानकारी -
परिभाषा –
रेटजेल – ने अपनी प्रसिध्द पुस्तक ‘ऐन्थोपोज्योग्रफी ‘ में पहली बार भूगोल को मानव भूगोल के नाम से पुकारा ! इस पुस्तक में दी गई परिभाषा इस प्रकार है !
परिभाषा- “मानव भूगोल के द्रश्य सर्वत्र वातावरण से सम्बन्धित होते है, तथा वातावरण स्वय भोतिक दशाओ का एक योग होता है ! “
कुमारी ई.सी. सेम्पुल के अनुसार – यह रेटजेल की शिष्य थी ! यह अमरीकन भूगोलवेता थी इस ने अपने प्रसिद्ध ग्रन्थ ‘एन्फ़्लुएन्सेज ऑफ़ ज्योग्राफिक एन्वायर्नमेंट’ में मानव भूगोल की निम्नलिखित परिभाषा दी है !
परिभाषा- “मानव भूगोल अस्थायी प्रथ्वी और चंचल मानव के मध्य परिवर्तनशील सम्बन्धो का अध्ययन है ! “
#introduction of geography in hindi. human geography definitions | मानव भूगोल की सम्पूर्ण जानकारी - types of human geography,nature of human geography in points,importance of geography,#geography
विडाल डी ला ब्लाश – यह एक फ़्रांसिसी विद्वान् था ! इसने अपने ग्रथ ‘प्रिंसिपल्स ऑफ़ ह्यूमन ज्योग्राफी ‘ में बताया की मानव भूगोल प्रथ्वी और मानव के परिस्परिक सम्बन्धो के मध्य एक नया विचार देता है , इसमे प्रथ्वी को नियंत्रित करने वाले भोतिक नियमो और इस पर निवास करने वाले जीवों के परिस्परिक सम्बन्धो का अधिक सयुक्त ज्ञान समाविष्ट होता है !
फ़्रांसिसी भूगोलवेता जीन्स ब्रुन्हेस jeans Brunhes ने अपने ग्रन्थ Human geography ह्युमन ज्योग्राफी में मानव भुगो की परिभाषा निम्न प्रकार दी है !
“वे सभी द्रश्य जिसमे मानवीय क्रिया कार्य करती है, प्रथ्वी तल पर विशेष वर्ग के द्र्स्य होते है और इस प्रकार के भूगोलिक तथ्यों के अध्ययन को हम मानव भूगोल कहते है ! ‘
अमेरिकन भूगोलवेता एल्सवर्थ ह्न्तिगटन ने अपनी पुस्तक ‘मानव भूगोल के सिद्धांत ‘ में भूगोल की परिभाषा इस प्रकार दी है !
“ मानव भूगोल में भूगोलिक वातावरण तथा मानवीय क्रियाओ और गुणों के परिस्परिक सम्बन्धो के मानव भूगोल की रिभाषा वितरण और स्वरूप का अध्ययन होता है !
1.Semple, E.C. : “Human Geography is a study of the changing retationship between the unresting man and the unstable eerth.”
-influenes of Geographic Environment, New York, 1911.
2. Vidal de la Blache : “Human Geography offers a new conception of the inter-relationships between earth and man ....... A more synthetic knowledge of physical laws governing our earth and of the relations between the living beings which inhabit it.”
- Principles of Human. Geography, 1911.
3. Brunhes, J. : Human Geography is “The ensemble of all these facts in which human activity has a part to play a complex group of facts in finitely variable and varied, always containted within the limits of ~ physical geography, but havihg always the easily discernible characteristics of being related more or less directly to man.”
- Human Geography, Paris, 1932, and London, 1952
human geography definitions | मानव भूगोल की सम्पूर्ण जानकारी - types of human geography,nature of human geography in points,importance of geography,#geography
====================================
0 comments: