drink milk rules in hindi,
अगर आप दूध पीते या नही फिर भी इने नियम को जरुर जाने ?
दूध पीने के 5 नियम –
#doodh pine ke fayde,
ध्यान दे - अगर आप स्वस्थ , सुन्दर और निरोगी रहना चाहते है तो आप को दूध पीने के सही नियमो या तरीको का ध्यान होना बहद आवश्यक है , या आप को दूध पीने के 5 नियम बताये जा रहे है, आप उनको घोर से देख कर अपने जीवन में उतार ने की कोशिश करे –
“ स्वस्थ, सुंदर और निरोगी जीना है, तो रोज दूध पीना है ! ‘’
दूध को सुपर फ़ूड माना गया है ! हमारे यह आयुर्वेद में भी दूध को काफी अहमियत बताई गई है ! दूध में अनेक प्रकार के पोषक तत्वो का समाहार होता है जैसे -कैल्शियम, प्रोटीन, आयोडीन, पोटेशियम, विटामिन बी-12/2 इन सब का दूध अच्छा सोर्स है ! इस लिय यह अपने आप में एक पूर्ण आहार भी है ! नियमित और रोजाना दूध पीने से ताकत और रोग प्रतिरोधक क्षमता बढती है ! लेकिन इन सब के साथ कुछ नियम है जो आज आप को बताने वाले है !
#night me milk pine ke fayde,
नियम-1. कब पियें दूध ?
दूध पीने का सबसे बहतरीन समय रात को सोने से पहले पीने का है ! डिनर के कम से कम एक घंटा बाद दूध पीने से न केवल दिनभर का तनाव दूर होता है, बल्कि तनाव दूर होने से नीद भी अच्छी तरह से आती है ! वैसे, तो आप सुभह के समय भी दूध पी सकते है, लेकिन सुबह के दूध को पचाने में दिखत: आती है किसी के गैस की भी समस्या होती है ! हलाकि बच्चे सुबह के भी दूध पी सकते है क्योंकि बच्चे दिनभर सक्रिय रहने के कारण उनको पाचन की कोई समस्या नही रहती है !
---------------------------------------------------------------------------------------------
#thanda doodh ke fayde in hindi.
नियम-2. कैसे पिंए दूध ?
गुनगुना और ठंडा दुश दोनों के अपने-अपने फायदे है ! अगर आप सामान्य फायदों
जैसे- कैल्शियम, फास्फोरस आदि तत्वों को हासिल करना या इम्युनिटी बढ़ाना चाहते है
तो गुनगुना दूध पीजिये !
लेकिन अगर आप को एसिडिटी की समस्या है तो आप को ठंढा दूध पीना चाहिय ! लेकिन ठंढा
दूध का मतलब यिह नही है की आप को सीधा पीना है ! आप को एक बार दूध को गर्म हो कर
लेना है पर उसे कमरे या बहरी वातवरण के हेसाब से ठंडा होने देना है न की फ्रिज में
आप को शोभाविक रूप से ठंडे हुवे दूध को पीना है !
-------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 comments: