Saturday, October 12, 2019

Hindi Good Morning Thoughts & Status | हिन्दी गुड मॉर्निंग थॉट और स्टेटस

Hindi Good Morning Thoughts & Status | हिन्दी गुड मॉर्निंग थॉट और स्टेटस

बदल जाओ वक्त के साथ या फिर वक्त बदलना सीखो,
मजबूरियों को मत कोसो हर हाल में चलना सीखो...!!!!

Hindi Good Morning Thoughts & Status | हिन्दी गुड मॉर्निंग थॉट और स्टेटस


good morning quotes in hindi font,good morning quotes inspirational in hindi text,
good morning status hindi,good morning in hindi images,funny good morning status in hindi,
good morning inspirational quotes with images in hindi,good morning thought hindi ,
whatsapp good morning suvichar in hindi

============================================

Hindi Good Morning Thoughts & Status 


जब मेहनत करने के बाद भी सपने पूरे नहीं होते;
तो रास्ते बदलिए , "सिंद्धात नहीं"
क्योंकि पेड़ भी हमेशा पत्ते बदलता हैं जड़ नहीं!!
#सुप्रभात 👍🙏

==============================================

तुम जहां हो,,,,वहीं से शुरू करो।।।
जो कुछ तुम्हारे पास है,,,,,,,उसका उपयोग करो।।
और,,
वहीं करो......जो तुम कर सकते हो।।।।।।

Good morning everyone 👍👍🇮🇳👍🇮🇳👍🇮🇳
------------------------
============================================

Hindi Good Morning Thoughts & Status 


"कई बार मन करता है कि हार मान लूं,
फिर बाद में याद आता है कि अभी तो,
मुझे बहुत लोगों को गलत साबित करना है।।"
Good morning everyone..💐💐
🌹Have a Nice day...🌹⭐

===========================================

हो सकता है आप इसलिए अटके हुए हो
   क्योंकि आप उस दरवाजे को धकेल रहे हो
       जिसे खींचने की जरूरत हो.....!!!!
‼🔱 *जय श्री राम*‼🔱
🔱‼ *शुभसुप्रभात* 🔱‼
💐आपका दिन शुभ हो 💐

--------------------------------------------
============================================

बहुत समय पहले की बात है एक सरोवर में बहुत सारे मेंढक रहते थे . सरोवर के बीचों -बीच एक बहुत पुराना धातु का खम्भा भी लगा हुआ था जिसे उस सरोवर को बनवाने वाले राजा ने लगवाया था . खम्भा काफी ऊँचा था और उसकी सतह भी बिलकुल चिकनी थी .

एक दिन मेंढकों के दिमाग में आया कि क्यों ना एक रेस करवाई जाए . रेस में भाग लेने वाली प्रतियोगीयों को खम्भे पर चढ़ना होगा , और जो सबसे पहले एक ऊपर पहुच जाएगा वही विजेता माना जाएगा .

रेस का दिन आ पंहुचा , चारो तरफ बहुत भीड़ थी ; आस -पास के इलाकों से भी कई मेंढक इस रेस में हिस्सा लेने पहुचे . माहौल में सरगर्मी थी , हर तरफ शोर ही शोर था .

रेस शुरू हुई …

…लेकिन खम्भे को देखकर भीड़ में एकत्र हुए किसी भी मेंढक को ये यकीन नहीं हुआकि कोई भी मेंढक ऊपर तक पहुंच पायेगा …

हर तरफ यही सुनाई देता …

“ अरे ये बहुत कठिन है ”

“ वो कभी भी ये रेस पूरी नहीं कर पायंगे ”

“ सफलता का तो कोई सवाल ही नहीं , इतने चिकने खम्भे पर चढ़ा ही नहीं जा सकता ”

और यही हो भी रहा था , जो भी मेंढक कोशिश करता , वो थोडा ऊपर जाकर नीचे गिर जाता ,

कई मेंढक दो -तीन बार गिरने के बावजूद अपने प्रयास में लगे हुए थे …

पर भीड़ तो अभी भी चिल्लाये जा रही थी , “ ये नहीं हो सकता , असंभव ”, और वो उत्साहित मेंढक भी ये सुन-सुनकर हताश हो गए और अपना प्रयास छोड़ दिया .

लेकिन उन्ही मेंढकों के बीच एक छोटा सा मेंढक था , जो बार -बार गिरने पर भी उसी जोश के साथ ऊपर चढ़ने में लगा हुआ था ….वो लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा ,और अंततः वह खम्भे के ऊपर पहुच गया और इस रेस का विजेता बना .

उसकी जीत पर सभी को बड़ा आश्चर्य हुआ , सभी मेंढक उसे घेर कर खड़े हो गए और पूछने लगे ,” तुमने ये असंभव काम कैसे कर दिखाया , भला तुम्हे अपना लक्ष्य प्राप्त करने की शक्ति कहाँ से मिली, ज़रा हमें भी तो बताओ कि तुमने ये विजय कैसे प्राप्त की ?”

तभी पीछे से एक आवाज़ आई … “अरे उससे क्या पूछते हो , वो तो बहरा है ”

Friends, अक्सर हमारे अन्दर अपना लक्ष्य प्राप्त करने की काबीलियत होती है, पर हम अपने चारों तरफ मौजूद नकारात्मकता की वजह से खुद को कम आंक बैठते हैं और हमने जो बड़े-बड़े सपने देखे होते हैं उन्हें पूरा किये बिना ही अपनी ज़िन्दगी गुजार देते हैं . आवश्यकता इस बात की है हम हमें कमजोर बनाने वाली हर एक आवाज के प्रति बहरे और ऐसे हर एक दृश्य के प्रति अंधे हो जाएं. और तब हमें सफलता के शिखर पर पहुँचने से कोई नहीं रोक पायेगा.

🌹 "सुप्रभातम" 🌹 
😊 !! खुश रहिये !! 😊
😊 !! मुस्कुराते रहिये!! 😊
💐आपका दिन शुभ हो 💐

===============================================

जिस मेहनत से तू आज भाग रहा हैं, वही कल तुझे सफलता दिलायेगी,
झोंक दे खुद को इस आग में, ये आग ही तुझे हीरा बनायेगी....!!!!

अपने काम में इस तरह डूब जाओ कि
सफलता से कम कुछ मंजूर ना हो।
क्योंकि लड़ाई लड़ने वाला ही विजय प्राप्त करता है, दूर से देखने वाला तो सिर्फ तालियां ही बजा सकता है।
🌷 Good Morning🌷

================================================

रोग अगर पढाई का है ,तो आजाद कर देगा
और अगर ईस्क का है, तो बर्बाद कर देगा.....!!!!

जीतूँगा मैं, यह ख़ुद से वादा करो,
जितना सोचते हो, कोशिश उससे ज्यादा करो,
तकदीर भी रूठे पर हिम्मत न टूटे,
मजबूत इतना अपना इरादा करो.
🌸🌸 Good morning🌸🌸

==================================================

सौदा सपनो का मुश्किल था साहब 
     नींदो ने दोस्ती तोड ली
तो हमने भी सपने हकीकत बना लिये
कुछ भी लेकिन बनो क्यूकि वक्त के साथ लोग तबियत नही हैसियत पूछते है....!!!

ये दुनिया भी बदलेगी हर शख्स भी बदलेगा
लोगों के जुबां का ये लफ्ज भी बदलेगा 
मायूस मत हो ये परिंदे परिवर्तन के घड़ियों 
से ये ऋतु भी बदलेगी और ये वक्त भी बदलेगा 
🙏🌹सुप्रभात🌹🙏

हाथो की लकीरों का क्या कहना 
किस्मत तो उनकी भी होती है जिनके 
हाथ नही होते है 
👍👍👍👍🙏🙏🙏

================================================

0 comments: