Friday, October 4, 2019

Aaj ka Suvichar in Hindi | आज का सुविचार - "मंजिल"

Aaj ka Suvichar in Hindi | आज का सुविचार - "मंजिल"

मंजिल पर पहुँचना है तो कभी राह के काँटों से मत घबराना,
क्योंकि काँटे ही तो बढ़ाते है रफ्तार हमारे कदमों की।
🌹 "सुप्रभातम" 🌹 
😊 !! खुश रहिये !! 😊
😊 !! मुस्कुराते रहिये!! 😊
💐आपका दिन शुभ हो 💐

Aaj ka Suvichar in Hindi
-------------------------------------


जब कड़ी से कड़ी जोड़ते हैं तभी जंजीर बनती है …..

और जब मेहनत पे मेहनत होती है तभी तक़दीर बनती है।
जो जितना झुलसता है

वो उतना ही निखर के आता है।

जो सह ले तकलीफ मेहनत की

वो हर रोज चमकता है।
🙏💐HAVE A NICE DAY 🙏💐

===============================

सफलता,असफलता तो शब्द मात्र है,
  असली मजा तो काम में होता है।।
Good morning everyone.....💐💐
Have a wonderful weekend 🌹✨

----------------------

यदि उड़ नहीं सकते, तो दौड़ो 
और दौड़ भी नहीं सकते तो चलो
 और चल भी नहीं सकते तो
 रेंगते हुए चलो, 
लेकिन कभी रुको नहीं, हमेशा आगे बढ़ते रहो।💐💐
GOOD MORNING  🙏💐


-------------------------

बिना लक्ष्य के जीवन
     बिना पता लिखे
  लिफाफे के समान हैं !
     जो कभी, कहीं 
  पहुँच नहीं सकता !
💐💐GOOD MORNING SIR 🙋🙋😊😊💐💐

=============================

Aaj ka Suvichar in Hindi | आज का सुविचार - "मंजिल"


Aaj ka Suvichar in Hindi,aaj ka suvichar latest,aaj ka vichar in hindi good morning,suvichar status in hindi font,aaj ka suvichar funny,aaj ka vichar 2019,aaj ka vichar in hindi for whatsapp,latest suvichar in hindi,hindi suvichar on life,suvichar in hindi for school,good morning

बहुत समय पहले की बात है एक सरोवर में बहुत सारे मेंढक रहते थे | सरोवर के बीचों-बीच एक बहुत पुराना धातु का खम्भा भी लगा हुआ था | जिसे उस सरोवर को बनवाने वाले राजा ने लगवाया था | खम्भा काफी ऊँचा था और उसकी सतह भी बिलकुल चिकनी थी |

एक दिन मेंढकों के दिमाग में आया कि क्यों ना एक रेस करवाई जाए | रेस में भाग लेने वाली प्रतियोगियों को खम्भे  पर चढ़ना होगा, और जो सबसे पहले एक ऊपर पहुच जाएगा वही विजेता माना जाएगा | रेस का दिन आ पहुँचा, चारो तरफ बहुत भीड़ थी, आस-पास के इलाकों से भी कई मेंढक इस रेस में हिस्सा लेने पहुचे | माहौल में सरगर्मी थी, हर तरफ शोर ही शोर था |

रेस शुरू हुई लेकिन खम्भे को देखकर भीड़ में एकत्र हुए किसी भी मेंढक को ये यकीन नहीं हुआ कि कोई  भी मेंढक ऊपर तक पहुंच पायेगा …

हर तरफ यही सुनाई देता …

“ अरे ये बहुत कठिन है ”

“ वो कभी भी ये रेस पूरी नहीं कर पायंगे ”

“ सफलता का तो कोई सवाल ही नहीं,  इतने चिकने खम्भे पर चढ़ा ही नहीं जा सकता ”

और यही हो भी रहा था,  जो भी मेंढक कोशिश करता, वो थोडा ऊपर जाकर नीचे गिर जाता,
कई मेंढक दो-तीन बार गिरने के बावजूद अपने प्रयास में लगे हुए थे …

पर भीड़ तो अभी भी चिल्लाये जा रही थी, “ ये नहीं हो सकता, असंभव ”,  
और वो उत्साहित मेंढक भी ये सुन-सुनकर हताश हो गए और अपना प्रयास छोड़ दिया |

लेकिन उन्ही मेंढकों के बीच एक छोटा सा मेंढक था, जो बार-बार गिरने पर भी उसी जोश के साथ ऊपर  चढ़ने में लगा हुआ था …. वो लगातार ऊपर की ओर बढ़ता रहा, और अंततः वह खम्भे के ऊपर पहुच गया और इस रेस का विजेता बना |

उसकी जीत पर सभी को बड़ा आश्चर्य हुआ, सभी मेंढक उसे घेर कर खड़े हो गए और पूछने लगे , “ तुमने ये असंभव काम कैसे कर दिखाया, भला तुम्हे अपना लक्ष्य प्राप्त करने की शक्ति कहाँ से मिली, ज़रा हमें भी तो बताओ कि तुमने ये विजय कैसे प्राप्त की ?”

तभी पीछे से एक आवाज़ आई … “अरे उससे क्या पूछते हो, वो तो बहरा  है ”

दोस्तों हमारे अन्दर अपना लक्ष्य प्राप्त करने की काबिलियत होती है, पर हम अपने चारों तरफ मौजूद नकारात्मकता की वजह से खुद को कम आंक बैठते हैं और हमने जो बड़े-बड़े सपने देखे होते हैं उन्हें पूरा करने की कोशिश भी नहीं करते हैं |

आवश्यकता इस बात की है हम हमें कमजोर बनाने वाली हर एक आवाज के प्रति बहरे और ऐसे हर एक दृश्य के प्रति अंधे हो जाएँ और मन लगाकर कोशिश करें तब हमें सफलता के शिखर पर पहुँचने से कोई नहीं रोक पायेगा ......!!!!

=======================

Aaj ka Suvichar in Hindi | आज का सुविचार - "मंजिल"


Aaj ka Suvichar in Hindi,aaj ka suvichar latest,aaj ka vichar in hindi good morning,suvichar status in hindi font,aaj ka suvichar funny,aaj ka vichar 2019,aaj ka vichar in hindi for whatsapp,latest suvichar in hindi,hindi suvichar on life,suvichar in hindi for school,good morning


जो बीत गया सो बीत गया यदि हमसे कोई गलत काम हो गया है
तो उसकी चिंता ना करते हुए वर्तमान को सुधार कर भविष्य को संवारना चाहिए

---------------------------------------
🌹  शुभ प्रभात 🌹
सफलता का मिलना तो तय ही है
हमे तो बस हमारे संघर्ष की 
सीमा बढानी है े
--------------------------------------
हारने से पहले हिम्मत से लड़ना 
पर लड़े बिना हिम्मत न हारना
कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नही 
हारा वही है जो लड़ा नही 
🌹🙏सुप्रभात🌹🙏



========================
जिंदगी आपकी है या तो सोने मे गुज़ार दो 
   या जगकर और मेहनत करके सोने जैसी बना लो फैसला आपका है
-----------------------------------
दूसरों की अपेक्षा
 आपको सफलता
 यदि देर से मिले, 
तो निराश नहीं होना चाहिये...,
ये सोचिये कि मकान बनने से
 ज्यादा समय महल बनने में लगता है।
🌸🌸 Good morning🌸🌸
----------------------------------
यू ही नही मिलती राही को मंजिल एक जुनून सा दिल ने जगाना पडता है
पूछा चिडिया से कैसे बना आशियाना बोली भरनी पडती है 
उडान बार बार तिनका तिनका उठाना पडता है....



Good Morning Sms Hindi Shayari - मुश्किल इस दुनिया....


=========================

भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे,
 क्यूंकि आज नहीं तो और कभी,
 करेंगे लोग गौर कभी, 
लगे रहो बस रुकना मत, आयेगा तुम्हारा दौर कभी।” —

-----------------------------------

मंजिलों को पाना आसान नहीं होता है 🌹🌹 हर काफिले को निभाना 🌹🌹🌹🌹 आसान नहीं होता है 🌹🌹🌹
🌹🌹🌹 मै हूं भारत की बेटी 🌹🌹🌹🌹🌹 जिसको हराना आसान नहीं होता है 🌹🌹🌹🌹🌹
🌹🌹🌹
🌹🌹इस कर्म युद्ध में एक बार ये बेटी 🌹🌹 जरूर फतेह हासिल करेगी
----------------------------------

🌹🙏"सुप्रभातम"🌹🙏
परिंदा को मिलेगी मंजिल एक दिन, 
   ये फैले हुए उनके पर बोलते हैं, 
और वही लोग रहते हैं ख़ामोश अक्सर,
जमाने में जिनके हुनर बोलते हैं  !!
-------------------------------------



मंगल ग्रह की रोचक जानकारी - Latest News About Mars Planet In Hindi


Aaj ka Suvichar in Hindi | आज का सुविचार - "मंजिल"

Aaj ka Suvichar in Hindi,aaj ka suvichar latest,aaj ka vichar in hindi good morning,suvichar status in hindi font,aaj ka suvichar funny,aaj ka vichar 2019,aaj ka vichar in hindi for whatsapp,latest suvichar in hindi,hindi suvichar on life,suvichar in hindi for school,good morning
---------------------------------------

0 comments: