Sunday, July 7, 2019

Life {Motivational} Quotes in Hindi - जिन्दगी बदल जाएगी


Life {Motivational} Quotes in Hindi - जिन्दगी बदल जाएगी

Life {Motivational} Quotes in Hindi

मुझे जागते रहना है क्योंकि अपने सपनों को पाना है,
अपनी काबिलियत का करिश्मा इस जग को दिखाना है।
कामयाबी तो हासिल कर ही लूँगा एक दिन,
मुझे तो अपनी उँगलियों पर किस्मत को नचाना है।
🌹 "सुप्रभातम" 🌹
😊 !! खुश रहिये !! 😊
😊 !! मुस्कुराते रहिये!! 😊
💐आपका दिन शुभ हो 💐 


===================

1- Life {Motivational} Quotes in Hindi 


कई जीत बाकी है, कई हार बाकी है,
अभी तो जिन्दगी का सार बाकी है,
यहाँ से चले है नई मंजिल के लिए,
ये एक पन्ना था, अभी तो किताब बाकी है…
===========================


2- Life {Motivational} Quotes in Hindi 

🌹 "सुप्रभातम" 🌹
😊 !! खुश रहिये !! 😊
😊 !! मुस्कुराते रहिये!! 😊
💐आपका दिन शुभ हो 💐
====================
3- Life {Motivational} Quotes in Hindi 
Life {Motivational} Quotes in Hindi

जो शोर मचाते हैं भीड़ में,
भीड़ ही बनकर रह जाते हैं।
वही पाते हैं जिंदगी में सफलता,
जो ख़ामोशी से अपना काम कर जाते हैं।
🌹 "सुप्रभातम" 🌹
😊 !! खुश रहिये !! 😊
😊 !! मुस्कुराते रहिये!! 😊
💐आपका दिन शुभ हो 💐
-----------------------------------
4- Life {Motivational} Quotes in Hindi 
वक़्त लगता है पानी को बर्फ बनने में,
वक़्त लगता है ढले हुए सूरज को फिर से निकलने में,
धीरज रख थोड़ा और ज़ोर लगता रह,
वक़्त लगता है जंग लगा किस्मत का दरवाजा खुलने में,
अगर थक गया है तो कुछ देर रुक जा,
वक़्त लगता है ठोकर खाकर खुद को संभलने में,
वक़्त लगेगा थोड़ा मगर बिखरेगी वही चमक तेरे वजूद से,
वक़्त लगता है टूटे हुए मन को थोड़ा सवरने में,
तूने जो कहा है तू कर के दिखायेगा एक दिन,
वक़्त लगता है गरजते हुए बदलो को बरसने में......
===================================


5- Life {Motivational} Quotes in Hindi 
"वे खुद ही तय करते है मंज़िल आसमानों की,
परिंदों को नहीं दी जाती तालीम उड़ानों की,
रखते है जो हौसला आसमान छूने का,
उनको नहीं परवाह कभी गिर जाने की!!"
Have a nice day
----------------------------------------------
6- Life {Motivational} Quotes in Hindi 
बढ़ाते रहें कदम, तो किनारा जरूर मिलेगा,
अँधेरे से लड़ते रहके , सवेरा जरूर खिलेगा,
जब ठान लिया है मंजिल को पाना, तो रास्ता भी जरूर मिलेगा,
थक मत ऐ राही, एक दिन  वक़्त जरूर बदलेगा ||
       💐 Good morning 💐
----------------------------------------------
7- Life {Motivational} Quotes in Hindi 
*परखता तो वक्त हैं,
कभी हालात के रूप में,
कभी मजबूरियो के रूप में,
भाग्य तो बस ,
आपकी काबिलीयत देखता हैं                
कभी किसी से अपनी,
तुलना मत कीजिए,
आप जैसे है, सर्वश्रेष्ठ हैं  | |
👉🏻Your are unique 👈🏻
----------------------------------
8- Life {Motivational} Quotes in Hindi 
असफलता एक चुनौती है, इसे स्वीकार करो,
क्या कमी रह गई, देखो और सुधार करो।
जब तक न सफल हो, नींद चैन को त्यागो तुम,
संघर्ष का मैदान छोड़ कर मत भागो तुम।
कुछ किये बिना ही जय जय कार नहीं होती,
कोशिश करने वालों की कभी हार नहीं होती।
🌹 "सुप्रभातम" 🌹
😊 !! खुश रहिये !! 😊
😊 !! मुस्कुराते रहिये!! 😊
💐आपका दिन शुभ हो 💐
=================================


9- Life {Motivational} Quotes in Hindi 
बुलंद हो हौंसला तो मुठ्ठी में हर मुकाम है,
मुश्किलें और मुसीबते तो ज़िंदगी में आम है,
सफलता पानी हो तो ताकत रखो बाज़ुओ में,
लहरों के खिलाफ तैरने की,
क्योकि लहरो के साथ बहना तो लाशों का काम है।
🌹 "सुप्रभातम" 🌹
😊 !! खुश रहिये !! 😊
😊 !! मुस्कुराते रहिये!! 😊
💐आपका दिन शुभ हो 💐
==========================


10- Life {Motivational} Quotes in Hindi 
ख्वाहिशो से नही गिरते है फूल झोली में,
कर्म की शाख को हिलाना होगा,
कुछ नही होगा खुद की किस्मत को कोसने से
अपने हिस्से का दिया खुदही जलाना होगा ।
====================================
एक तीर को पीछे की ओर खींचकर ही आगे छोड़ा जा सकता है,
जब ज़िन्दगी आपको मुसीबतों के साथ पीछे खींच रही है तो समझ लीजिए कि
वो आपको बेहतर दिशा में छोड़ने वाली है।
🌹 "सुप्रभातम" 🌹
===============================
11- Life {Motivational} Quotes in Hindi 
Life {Motivational} Quotes in Hindi

कितने भी दलदल हों ज़िन्दगी में पैर जमाये ही रखिए ,
चाहे हाथ खाली हो ज़िन्दगी में लेकिन उसे उठाये ही रखिए,
कौन कहता है छलनी में पानी रुक नही सकता,
अपना हौसला बर्फ़ जमने तक बनाये रखिए!!!
       💐Good morning 💐
=================================


12- Life {Motivational} Quotes in Hindi 
*कभी ना कहो की, दिन अपने ख़राब है,
समझ लो की हम ,काँटों से घिर गए गुलाब है,
रखो हौसला वो मंजर भी आयेगा,
प्यासे  के पास चलकर समंदर भी आयेगा...।
थक कर ना बैठो, ऐ मंजिल के मुसाफिर,
मंजिल भी मिलेगी और जीने का  मजा भी आयेगा..। 😊😊👍👍💐💐
============================


13- Life {Motivational} Quotes in Hindi 

पानी में तस्वीर बना सकते हैं हम,
कलाम को शमशेर बना सकते हैं हम ।।
कायर हैं जो तकदीर पे रोते हैं,
जैसी चाहो वैसी तकदीर बना सकते हैं हम…💪🏻💪🏻
     Have a nice day
-----------------------------
Life {Motivational} Quotes in Hindi - जिन्दगी बदल जाएगी, good morning sms in hindi, good morning sms hindi shayari,good morning sms in love,100 motivational quotes in hindi,motivational quotes in hindi for students,motivational quotes in hindi 140,motivational quotes in hindi with pictures,good morning sms in hindi for girlfriend,funny good morning sms in hindi,good morning sms in hindi 140 words,good morning message in hindi for friend

0 comments: