Tuesday, July 2, 2019

मुझे उसके जैसा बनाना है - best motivational thought in hindi

मुझे उसके जैसा बनाना है - best motivational thought in hindi

 एक पुरानी कहानी है जरूर सुनाता हूं और बड़ी शानदार  है –

motivational quotes in hindi,motivational quotes,


inspirational quotes,best motivational thought in hindi,buddha quotes on life

कहानी शुरुआत में थोड़ी अटपटी लगेगी लेकिन अंत में आसानी से समझ में आ जाएगी -
निचे विडियो भी दिया गया है !
 वो  एक कौवा था !
  और कौवे को तकलीफ क्या थी जानते हैं -
 कौवे का रंग क्या होता है ?
तो  कौवा काला था 
 मजा आया सुन के ?
 वहां से एक साधु निकला - साधु के गाल पर एक मोती टपका पानी का 
   साधु ने चेहरा ऊपर उठा कर देखा तो  कौवा रो रहा था 
  साधु ने बोला रोता क्यों है ?
 उसने बोला रोऊ नहीं तो क्या करूं 
             यह जीवन दिया
 काला बनाया ,कोई रंग है ये 
  साधु ने बोला खुश नहीं है बिल्कुल नहीं 
 क्या तकलीफ है
 बोला  तकलीफ ही  तकलीफ है |
जिसके घर में बैठा कांव-कांव करूं  लोग उड़ाते हैं –
 को पालता है हमको !
 आज तक आपने देखा किसी को
 किसी पाल के
 खाना खिलाया हो |
 रोटी खिलाई हो |
  श्राद्ध पे  काम आता हूं |
 झूठा खिलाते हैं मुझको 
 और तुम चाहते हो क्या बनाया है यह क्या बनाएं -
  साधु बोला क्या बनना चाहता है  अगर दोबारा मौका मिले -
 चल आज बनाता हूं |
 उसने बोला अगर जिंदगी में मौका मिले 
दोबारा बनने का तो हंस  बनना पसंद करूंगा 
क्या जबरदस्त सफेद रंग  शांति का प्रतीक वाह वाह
 साधु ने बोला आज बनाया तुझे हंस
 लेकिन एक वादा है फिर
 जाकिर एक बार हंस से मिल आ | एक बार उससे मिल तो आ
 अबे भागा भागा गया अंश भाई हंस भाई
 क्या मस्त रहता है न तू
 क्या रंग तुझे भगवान ने दिया है आए आए-
  पानी मे  पेंडल मारता है किसी को पता ही नहीं चलता कि चल रहा है 
क्या सफेद सफेद रंग- अपने का देख काला |
 कितना खुश रहता होगा तू |
 हंस बोला  कौन  बोला रे तुझ को |
We are not happy
   not at all
बोला तुझको क्या तकलीफ है
 बोला यह कोई रंग है !
 सफेद रंग, मौत के बाद का रंग है ये 
  लोग तस्वीर खींचते हैं पानी मेरी 
 साला पता ही नहीं चलता 
 पानी की खींच रहे मेरी खींच रहे हैं-
 सफेद में  सफेद मिल जाता हूं
 फोटो में आता ही नहीं हूं किसी को तो 
 ये कोई रंग है  बोलो खुश नहीं हूं बिल्कुल 
 तो दोनों आये - बाबा मामला गड़बड़ है 
 तो बाबा ने हंस से पुचा तेरे हिसा से |
बोला महाराज एक मौका दे दो बनने का-  तो मैं तोता बनाना चाहता हूं |
 क्या चोंच , क्या रंग 
 लोग  पालते हैं उसको
  मिठू मिठू बुलाते हैं  उसको
 अरे बना दो प्रभु एक बार भगवान ने बोला बनिया पर एक शर्त है
 जाकर एक बार उससे मिलता
 अब यह दोनों भागते भागते गए - तोंते के पास
एक जंगल में एक पेड़ पर बहुत सारे तोते रहते थे |
 अब वह टोटल ढूंढ रहे हैं -तोंते कहां है तोते का
 उस पेड़ के तीन चार चक्कर लगाए -
Finally  तोता मिला 
 बोलने लगे तोता  भाई तो भाई
 क्या मस्त  जिंदगी मैं रहता है अरे मिट्ठू मियां |
 क्या मस्त जिंदगी है तेरी 
 कितना खुश रहता है |
 क्या लाल सुर्ख तेरी चोंच 
आ हा हा 
 क्या तेरा जिस्म क्या तेरे पर
 लोग तुझे पालते हैं |
 तुझे क्या-क्या नहीं खिलाते तेरे को बादाम तक लोग खिलाते हैं |
 अरे क्या खुश रहता  होगा न तू
 क्या मस्त है तेरा जिंदगी |
 तोता बोला कौन बोला है तुम्हें!
 बोले तू भी खुश नहीं , बोला बिल्कुल नहीं |
 बोले  तुझे क्या तकलीफ है ,बोला तकलीफ यह है  बेटा
 कि तुम चार चक्कर लगा गये -हरे में हरा |
 तुम को दिखता नहीं था मैं !
 यह कोई रंग है साला 
 पेड़ में मिल जाता हूं |
 तो तीनो  आय  महाराज
  महाराज बोला हां भाई तोते
 बोले  महाराज एक मौका दे दो बस 
 तो बनाता हूं बस - क्या बनाना है
 तीनों बोले पीकॉक 
 क्या नेशनल बर्ड है हमारा 
 क्या मस्त है यार
ओए ओए ओए
 साधू  ने बोला तीनों को बनाता हूं अभी 
 लेकिन शर्त वही है 
 एक बार जाके आओ ! 
 अब वह तीनों भागे भागे गए मोर को ढूंढने =
 और मोर के पास जाकर बोले
 मोर क्या जिंदगी दिया है तुझे- ईश्वर ने
 आए हा हा 
 तेरे  पर जब खुलते हैं ना बाबू
 लोग इंतजार करते हैं उसका
 तस्वीरें खींचते हैं 
 नेशनल वर्ल्ड है तू

 ओहो होय होय 
 तेरे नाचने के इंतजार में जब घटा बरसती है-
 और जब तू नाचता है दीवाने हैं लोग तेरे
तस्वीरे लेते है और टू नेशनल वर्ड है तू
पढ़ाया जाता है तू
Classes के अन्दर
कभी इश्वर करे एक मोका मिले तो 
हम तेरे जैसा बनना पचंद करेगे \
बड़ा खुश रहता होगा रे तू |
मोर बोला कोन बोला रे तुमको |
बोले तेरे को भी तकलीफ है 
बोला हा बहुत तकलिप है ?
बोले तुझको क्या तकलिप है |
मोर ने बोला ध्यान से एक आवाज सुनो |
कान लगवाकर तीनो sun रहे थे |
आवाज आ रही थी |
तीनो ने कहा कुछ आवाज आ रही है 
क्या है ये ?
उसने बोला और ध्यान से सुनो 
ये आवाज पास आ रही है \
हा क्या है ये |
बोला शिकारी है -
मा को मर डाला 
एक-एक पंख नोचा गया है 
उसके जिस्म से |
और ये पुरे शहर में,
पुरे देश में बेचा जायेगा |
लोग अपने घरो में लगायेगे |

कोई जीवन है ! 
क्यों बनना है मोर ?
उसने बोला खुश नही है -
बोला अगले घंटे का ही पता नही है 
Keise ख़ुश रहू |
उसने बोला तेरे हिसाब से 
फिर किया बनाना चाहिय -
और कोन सबसे खुश है |
तो कोवे को मोर ने बोला तू \
तो कोवा बोला में केसे ?
तो मोर का जबाब सुनिए -
मोर ने कोवे को कहा -
तूने मटर बिरयानी सुनी है 
कोवा बोला हाँ 
चिकन बिरयानी सुनी है 
बोला हाँ 
कहूआ बिरयानी सुनी -
      बोला ना 
बोला तुझे जन का खतरा है , बोला नही |
कोई तुजे मारे -नही 
तुझे किसी से तकलिप -नही 
किसी को तुझसे तकलिप -बोला नही 
मस्त जी रहा है साला 
हमे तो अगले घटे का पता नही 
तो तुझसे बढिया कोन ?
तो आप जो है |
जिस अवस्था में -जिस रूप व रंग के साथ है \
मस्त है यार ||
किसी से अपनी तुलना मत करो |
तुमरे जैसा आदमी भगवान ने 
दूसरा नही बनाया 
तुम्हारे जैसा आदमी है कही ?
नही है न यार 
You are Unique 
Dont Compere Yourself 
कभी जिंदगी में अपनी तुलना 
मत करना किसी के साथ 
Comparison में बहुत बड़ी तकलिप होती हैं सर ||
-----------------------------------

मुझे उसके जैसा बनाना है - best motivational thought in hindi


विडियो देखने के बाद चेंनल को subscribe करना मत भुलना !

चेंनल - all rounder guruji 


motivational quotes in hindi,motivational quotes,


inspirational quotes,best motivational thought in hindi,buddha quotes on life




0 comments: