motivational quotes | हरी-भरी उम्मीदों के नीले पंछी आते हैं...
तीन बजे दिन में, आ गए थे !
जब वे आए –
किसी ने सोचा तक नहीं था
कि ऐसे भी आ सकते हैं सारस....
केदारनाथ सिंह कि
यह पंक्तियां आजकल रोज याद आ जाती हैं ! जब मौसम के बदलते मिजाज को देखता हूं ! आकाश
में इन दिनों काले मेघ इससे चले आते हैं ! जैसे सारस के
झुंड अपनी चोंच में बारिश भर कर चले आ रहे हैं ! दोपहर करो भला आकाश अचानक
ऐसी कोयल पंछी सा रूप डर ने लगता है ! चित्कबरे काले सफेद पंखों वाला देखते देखते
आसमान का मिजाज ही नहीं रूप रंग भी बदल जाता है !
घर की खिड़की से धरती के भीतर
मुखड़े को देखता हूं ! धरती
आकाश के प्रेम में हरी हो गई बुँदे ऐसे बरसती हैं जैसे कलाई में है हरे कांच की
चूड़ियां खनकती हो ! कांच के पारदर्शी हरे रंग के आर पार से फिर गुर्जर ने लगती है
! हरी भरी स्मृतियां ! कभी सतारा शहर की तरफ जाते हुए मैंने सड़क किनारे लगे हुए सागवान
के अनगिनत देखे थे ! पास ही उसके एक पल भी उगी हुई थी, जो आगे बढ़कर सागवान के उस पेड़ के जा लगी थी ! सागवान
की टहनियां जैसे भुजाएं हो बेल को अपने पास आमंत्रित करती ! और बैल खुद को
समर्पित करती हुई जहा लगी थी सागवान के सीने से ! अगर प्रेम का वह हरा रंग मेरी
आंखों में कैद हो गया था !
inspirational quotes,motivational story in hindi for success,short motivational stories in hindi.#success story in hindi for student,inspirational story
पंछियों का एक समूह नील गगन में उड़ रहा था ! मैं उन्हें गिन रहा था कि पंछी विपरीत दिशा से उड़ते हुए चले आए ! अहो
पंछियों के उन से हाथ मिला कर आगे बढ़ गए ! आज पंछियों कुछ समझ दिशा, उत्तर दक्षिण से उत्तर चले आते हैं और जब भी मिलते
हैं एक दूसरे पंछी से है, उनक गले जाकर लग जाते हैं ! उसके पारंपरिक प्रेम के बीच रंगभेद, जाती धन का भाव अस्तित्व नहीं रखता ! ने आड़े आता है ! पंछियों को उड़ने देख रहा था ! सुबह के 6:00 बजे है ! सिलेटी
आसमान में गुलाबी सूरज दिख नहीं रहा था !
inspirational quotes,motivational story in hindi for success,short motivational stories in hindi.#success story in hindi for student,inspirational story
motivational quotes | हरी-भरी उम्मीदों के नीले पंछी आते हैं...
शायद बारिश की बूंदों ने उसे बादलों के घर में
ताला बंद कर रखा था ! सूरज भी तो पंछी हैं ! नदी में डुबकी लगाकर रोज तैयार हो
जाता है ! दिनभर फिर उड़ता रहता है अपने सुनहरे पंखों को फैला कर !
सूरत सिटी के कण-कण में उजियारा और ऊर्जा सोप्ता जाता है ! सांझ ढलने तक अनवरत
उड़ता है ! प्रतेक जीव और वस्तु के हाथ में दे जाता है ! अंधेरे से लड़ने की ताकत !
जाते-जाते भी थमा जाता है ! सृष्टि के हाथों में चांद और तारे ! जब धरती से
विदा लेता है, तब में कदमों के
गुलाबी नशा छोड़ जाता है ! कभी गौर किया है, उसके जाने के बाद भी आसमान का चेहरे चेहरे पर लालिमा फैली रहती हैं !
जीवन ऐसा ही होना चाहिए कि जाने के बाद भी स्मृति चिन्ह शेष रह जाए ! सहज के
व्यक्ति सूरज को विदा होते देखिए और गुनगुन आइए श्री 420 का गीत; भी रहेगी’’ मैं ना रहूंगा ! तुम,नए रहोगे, निशानियां ! फिर इसी
सिलसिले में राज कपूर की एक फिल्म का गीत याद आता है’ ! किसी की मुस्कुराहटों पे हो निसार, किसी किसी का दर्द मिल सके तो ले उधार, किसी के वास्ते हो तेरे दिल में प्यार, जीना इसी का नाम है !; चंद शब्दों में जीवन की परिभाषा यही, जिंदगी जीने की कला भी यही है !
---------------------
---------------------
मुश्किलों के
अंधेरे से निकलने के बाद जिंदगी का हर लम्हा खुशगवार होता है !
इसे महसूस करें, जिए,और बीते पलों को याद
के एल्बम में संजो ले !
जब भी कोई होंसला
जुटाकर कसम खाता है ! आई विल मेक जीसस लव मेरा नाम जोकर, यह जानते हैं ! कि जीवन की चुनौतियों का सामना करते हुए रोना आसान और
हंसना हंसाना सबसे कठिन काम है ! तो असल मायने में जिंदगी की जंग वही लड़का होता
है ! हम सबको ऐसा ही होना होगा ! मुश्किलों से दो-दो हाथ करते हुए जिंदगी
के हर लमहे को सकारात्मक नजरिए से देखने का अभ्यास करना होगा ! हमें मुख्य तौर पर मेसूस
करना है कि जीवन सकारात्मक है !, दुख निरसा हुआ अंधेरे कुछ पलो के मेहमान हैं ! हमारा जीवन आनंद उत्सव है और
उसको बहुत हमारी आत्मा में ही है ! जिंदगी की एक एक हरकतें में किसी की सरगम बह
रही है ! जरूरत है सकारात्मक तान को सांसो की सिफ्नी का हिस्सा बना लिया जाए !
inspirational quotes,motivational story in hindi for success,short motivational stories in hindi.#success story in hindi for student,inspirational story
motivational quotes | हरी-भरी उम्मीदों के नीले पंछी आते हैं...
शेक्सपियर कह गए हैं कि दुनिया एक रंगमंच है और हम सब यहां कठपुतलियां हैं ! उनकी बात
पर यकीन कर ले ! और यह जान ले कि हमें अपना किरदार निभाना है ! तो क्यों न वह कहां
अच्छी तरह से, उतफुल होकर किया जाए !
यकीन मानिए, जीवन के सब सफ़े मुस्कुराहट
की रोशनी से लिख जाएंगे !
मुस्किल बहुत है लेकिन कितना जरूरी है न, हर किस्म के निषाद का निलापन अपनी आंखों में समेट लेना, फिर भी दिल कहा
हरापन बचाए रखना ! यूं भी, नीली छतरी ने तो बचाए रखी है ! धरती की सारी हरियाली ! हरे रंग पर नीले रंग का बहुत अहसान है ! आसान
नहीं होता है मिट्टी में बीज डालकर हरे रंग को उगाना , उससे भी कठिन होता है जीवन के सुख-दुःख को जबत कर नीलकंड हो जाना ! नीलकंठ
वह नहीं होता, जो विष का प्याला
पी ले, वो इंसान भी होता
है, जो मुश्किलों को स्लिब पर टं`गी
जिंदगियों को हंसा दे !
-------------------------------Reletade-#inspirational quotes in hindi,#motivational quotes in hindi,#motivational quotes of the day,motivational quotes for students,motivational quotes for work,motivational quotes images,motivational quotes for athletes,best motivational quotes for students,motivational story in hindi for success,short motivational stories in hindi with moral,motivational story in hindi for sales team,#success story in hindi for student,inspirational story in hindi language,#motivational story in hindi pdf,moral and motivation in hindi,#motivational editorial in hind......
0 comments: