Saturday, December 8, 2018

teacher banne ke liye ncert ne nhi books jari ki

शिक्षक बनने के लिए एनसीटीई ने लाॅन्च किए दो नए कोर्स


राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षक बनने के लिए दो नए कोर्स लाॅन्च किए हैं। इंटीग्रेटेड टीचर...


Bhaskar News Network | Dec 04, 2018, 06:06 AM IST


राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद (एनसीटीई) ने शिक्षक बनने के लिए दो नए कोर्स लाॅन्च किए हैं। इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) कोर्स चार साल का होगा। एनसीटीई ने नोटिफिकेशन जारी कर सत्र 2019-23 के लिए आईटीईपी कोर्स संचालित करने के लिए शिक्षण संस्थानों से ऑनलाइन आवेदन मंगाए हैं। संस्थान तीन से 31 दिसंबर तक आवेदन कर सकते हैं। अभी तक प्री-प्राइमरी से प्राइमरी स्तर तक की कक्षाओं में पढ़ाने के लिए डीएलएड जरूरी था। वहीं, अपर प्राइमरी से सैकंडरी स्तर तक के स्कूलों में पढ़ाने के लिए बीएड अनिवार्य था। अब एनसीटीई चार वर्षीय इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम (आईटीईपी) शुरू करने जा रहा है। प्राइमरी या फिर अपर प्राइमरी और इंटरमीडिएट में पढ़ाने के लिए अभ्यर्थियों को अब बीटीसी, डीएसएड या फिर बीएड का कोर्स नहीं करना पड़ेगा। अगर कैंडिडेट ने चार साल का इंटीग्रेटेड टीचर एजुकेशन प्रोग्राम पूरा कर लिया है तो उसके लिए टीईटी, एसटीईटी या स्टेट लेवल के अन्य टेस्ट क्लियर कर टीचर बनने का रास्ता साफ हो जाएगा। एक आईटीईपी प्री-प्राइमरी से प्राइमरी स्तर तक पढ़ाने के लिए होगा, जबकि दूसरा आईटीईपी कोर्स अपर प्राइमरी से सैकंडरी स्तर तक पढ़ाने के लिए होगा।

0 comments: