Bit and Byte –
What is a bit – bit एक binary digit है ! bit केवल एक ही value store कर सकता है ,
0 या 1, क्योकि bits बहुत छोटे
होते है , इसिलिय लोग एक bit पर बहुत कम
कार्य करते है ! bits की 8 के gruup में मिलाकर एक byte बन जाता है ! एक byte में ‘’h’’ जैसे character को store करने की पर्याप्त जगह होती है !
What is a Byte – byte short form है “ binary term “ का ! एक single byte 8 bite के समूह से बना है और एक character को store करने की समता रखता है !
Memory: मेमोरी – memory का अर्थ होता है chips के रूप data storage और storage शब्द का अर्थ tapes और disks में स्थति memory से होता है !
हलाकि memory का अर्थ physical memory के short hand के रूप में
लिया जाता है, जिसका मतलब है chips जो की data को store कर सके ! कुछ computer virtual memory उपयोग करते है , जोकि hard disk पर physical memory को बढ़ा देते
है !
हर computer कुछ fixed amount की physical memory के साथ आता है
! जिसे main memory या ram कहा जाता है !
आप main memory को एक array की तरह समझे जिसमे हर box ,single byte information store कर सकता है !
एक कंप्यूटर जिसका memory 1 megabyte है million bytes की information store कर सकता है !
Memory terminology: मेमोरी तेर्मिलोजी –
Memory speed: इसे nanosecond में नापा जाता
है ! यह वह समय है जिसके अन्तराल में memory में store data को access किया जाता है ! { 2 ns – 80 ns } !
Parity: एक आसान
तरीका जिसमे memory में error को check किया जाता है
!
ECC: यह एक memory correction के लिय उपयोग
में लाया जाता है !
Memory banks: मेमोरी बैकस –
यह ऐसा socket होता है जहा memory install की जाती है !
उदाहरण : 4 bank 8 MB memory को install कर सकता है , जिसमे computer को start करने के instruction होते है ! ram की तरह rom में कुछ नही
लिका जा सकता है , यह non-volatile होती अर्थात computer off करने पर भी information memory में store रहती है !
PROM. { programmable read – onay memory } –
Prom एक मेमोरी chip है जिस पर data सिर्फ एक बार
लिखा जा सकता है ! एक बार PROM पर program लिखे जाने के बाद , यह हमेसा वहा स्थित रहता है
! RAM के विपरीत , PROM में computer बंद किय जाने
के बाद भी data सुरक्षित रहता है ! PROM और RAM { read only memory में अंतर यह है की PROM chip पर data लिख ने के लिय PROM प्रोग्रामर या PROM BURNER नाम की एक विशिष्ट DEVISE की जरूरत होती है ! PROM को program करने की
प्रक्रिया को PROM का बर्निग भी
कहा जाता है !
Virtul memory: क्या होती है !
Virtual memory एक ऐसा तरीका है जिसमे software के माध्यम से computer की ram को बढ़ा दिया जाता है ! उपलब्ध
disk space को ढूढकर और उपयोग में लाकर , operating system , hard disk और physical memory के बीच data को swap कर देता है !
यह करने से user को यह लाभ है
की बड़े application programs load किय जाते है
और यह memory systm की free disk space में बाध्य हो
जाता है ! virtual memory को सभी बड़े operating systems में उपयोग लिया जाता है !
जैसे Unik, vms , macintons system T.X.... WINDOWS,WINDOW NT , AND OS/2. !
Kilo byte : क्या होती है !
Computer का सबसे छोटा data unit एक single binary digit है { a.bit } पर सामान्यत: computer single bit पर कार्य नही करते ! वे 8 bit के समूह पर कार्य करते है ! इसे प्रतेक समूह को byte कहा जाता है ! चिन्ह k का मतलब kilobyte है ओर ये 1000
को दर्शाता है ! ये storage capacity को bytes में दर्शाने का कार्य करता है ! 1k या kilobytes में 1024 unit होते है इसलिय यदि कंप्यूटर की main memory 500 k byte है तो वह 500
X 1024 bytes { 512,000 bytes } store कर सकते है !
What is megabyte {MB} मेगाबाईट क्या है ? –
एक mb में 1,048,576 { 1.024 X 1024 } byte होते है, ना
की one million bytes ! यह odd number इसलिय क्योकि computer binary base two math पर कार्य करता है और decimal { base ten } systm पर नही !
एक ascll करैक्टर 8 bit को स्टोर करने के लिय एक bite स्पेस आवश्यक होता है computer स्टोरेज और memory को मेगा bite mb में मापा जाता है !
0 comments: