Wednesday, October 24, 2018

Prerk prsn hindi me for student #prerkprsn.in.Hindi #kahni #most prs#bhartiy,rajvevsta #indian,History--''झूठ पर बुद्धि का वार ''

आज का प्रेरक प्रश्न-''झूठ पर बुद्धि का वार '' 

एक वृद्ध ट्रेन में सफर का रहा था। संयोग से कोच खाली था। 8-10 लडके वहां आए और जंजीर खींचने लगे। दूसरे ने कहा, ' 500 रु. जुर्माना ओर छह माह की केद हो सकती है । ' तीसरे ने कहा, 'चंदा करके 500 रु. जमा कर देंगे। ' चंदा किया गया तो 500 की जगह 1200 रु. जमा हो गए । उनमें से एक लडके ने पैसे जेब में रख लिए। जंजीर खींची गई, पुलिस और टीटीई आया। इल्ताम बूढे पर लगा दिया गया । टीटीई ने बूढे सेक्स, 'शर्म नहीं आती इस उम्र में ऐसी हरकत करते हुए ?' बूढे ने हाथ जोडकर कहा''हां साहब, मैंने ही जंजीर खींचो है, लेकिन मेरी मजबूरी थी। मेरे पास केवल 120० रु. थे, जिसे इन लड़कॉ ने छीन लिए। पैसे उस लड़के क्री जेब में रखे हैं । ' तलाशी में लड़के की जेब से पैसे बरामद हो गए। पैसै वृद्ध को दे दिए गए और लड़र्को को पुलिस ले गई। वृद्ध सफेद दाढी पर हाथ फेरते हुए बुदबुदाया, 'ये बाल यूंही सफेद नहीं हुए हैं। 



नमस्कार दोस्तों , अब आप प्रतिदिन नई कविता ,कहानी के साथ-साथ प्रतिहोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और महत्व पूर्ण दिवश,दिन के बारे में जानकारी पाने के लिए आप ऊपर दिया गया  Subscribe बटन को प्रेस करे या Left Side में ⇛ पर क्लिक कर के फॉलो Folower बटन दबाकर फॉलो करे ताकि आने वाली नई जानकारी का नोटिफिकेश आप तक पहुंच सके ।

भारतीय राजव्यस्था के कुछ महत्वपूर्ण सवाल ➽


 ➤राज्य चुनाव आयुक्त को कौन न्युक्त करता  है ?
  ⟶सम्धित राज्य का राजयपाल 

➤भारतीय संसद का उच्च सदन कौनसा है ? 
⟶राजयसभा 

➤ जप्यू-कामीर की प्रथम महिला मुख्यमंत्री कौन थीं ? 
 ⟶महबूबा मुक्ती
➤तेंलगाना राज्य के गठन से भारतीय संविधान की किस अनुसूची में परिबर्तन हुआ था ?
⟶अनुसूची एक 

➤लोकसभा तथा राज्यसभा में राष्ट्रपति द्वारा मनोनीत सदस्यों की संख्या कितनी होती है ?
⟶14 

➤73वां संविधान संशोधन किससे संबधित है ?
⟶ग्रामीण स्थानीय स्वशासन से 


➤किस के द्वारा महाधिवक्ता की न्युक्ति की जाती है ?
 ⟶ राज्यपाल के द्वारा 

भारतीय इतिहास के महत्वपूर्ण प्रश्न जो प्रतियोगी परीक्षा में पूछे जाते है - ➽

➤ किस का मत्रिमडल अष्ट प्रधान के नाम से जाना जाता है ?
   ⟶शिवजी 
➤बग बंगाल आंदोलन की शुरुआत किसने की थी ?
⟶ हैदरी लुही विवियन डिरोहिय

➤प्लासी के युद्ध के समय बगाल का नवाब कोण था ?
⟶सिराजहिदुला -1757 

➤''जिन्दा पीर '' कोनसा मुगल  बादशाह कहलाता था ?
⟶औरगजेब 

➤खालसा पथ किसन प्रांरभ किया था ?
⟶गुरु गोविंद गिरी 

➤नादिरसाह ने करनाल का युद्ध किस वर्ष जीता था ?
⟶1739 

➤किस मुगल बादशाह ने सीता -राम के नाम से अंकित सिक्के चलाए थे ?
⟷ अकबर 

➤भारत की यात्रा करनेवाला पहला चीनी यात्री कौन था ?
⟶फ़ाहियान 


➤my youtube chennal-Technical godara






0 comments: