Sunday, August 25, 2019

समय की कीमत पहचानों - Don't Waste Your Time – Hindi Video

समय की कीमत पहचानों - Don't Waste Your Time – Hindi Video

नजर को बदलो ,नजारे बदल जाते हैं |
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं |
समय को बदलने की जरूरत नहीं है,
अपने आप को बदलो तो
समय खुद में खुद बदल जाएगा - 




जैसे सोने का प्रत्येक धागा मूल्यवान होता है, उसी तरह समय का प्रत्येक क्षण भी मूल्यवान होता है?' समय निरंतर गतिमान है। न तो वह कभी रुकता है और न ही कभी लौटकर वापस आता है। मिनट, घंटे, सप्ताह, महीने और वर्ष बीत जाते हैं  लेकिन हमें समय की कीमत तक पता नहीं चलती है |

इसी लिय आज मैं आपको समय की कीमत का एक उदाहरण देकर बताने वाला हूं  | मुझे उम्मीद है,  कि इस वीडियो को देखने के बाद कभी भी आप अपने समय को व्यर्थ नहीं घुमाएंगे |

समय की कीमत पहचानों - Don't Waste Your Time – Hindi Video


दोस्तों - विडियो देखने के बाद चेंनल को subscribe करना मत भुलना :-


समय की कीमत पहचानों - Don't Waste Your Time – 

Hindi Video,value of time quotes in hindi,time wisdom quotes,quotes about time management,

quotes about time and love,time management quotes funny,value of time quotes for students,lost time quotes


मान लीजिये कोई बैंक रोज सुबह आपके account में Rs. 40,000 डालती है। यह amount बैंक से दी जानी वाली maximum amount है। दिन के अंत में बैंक आपके account में बचे सारे पैसे वापिस निकालती है और आपके पास कुछ बाकि नहीं रहता। tabh अब आप क्या करोगे?


जाहिर है ऐसी situation में आप आपको दिए गए पैसो का ज्यादा से ज्यादा इस्तेमाल करने की कोशिश करेंगे। और आपके बैंक account से सारे पैसे निकाल लोगे। हम सभी के पास ऐसी एक बैंक है। जिसका नाम है! “समय”

हर सुबह वह आपको 40,000 Account देता है। हर रात उन सभी Account से वापिस ले लेता है जिसको आपने किसी अच्छे काम के लिए Use नहीं किया। उस समय आपके पास कोई Balance (समय) नहीं होता। और समय आपको Overdraft की भी सुविधा नहीं देता।

समय की कीमत पहचानों - Don't Waste Your Time – Hindi Video

हर सुबह वो आपके लिए नया Account खोलता है। और हर रात को बचा हुआ समय नष्ट कर देता है। अगर आप उस समय का उपयोग करने में असफल हुए तो उसमे आप ही का नुकसान है।

div class="MsoNormal"> इसमें आप पीछे भी नहीं जा सकते और आप कल के लिए, आज extra समय की मांग भी नहीं कर सकते। आपको हमेशा आज ही के Deposit पर वर्तमान में ही रहना होगा।

समय एक ऐसी अनमोल चीज़े है जिसका एहसास वह खोने के बाद ही होता है। समय भूतकाल और भविष्यकाल में बिलकुल व्यर्थ है। समय का मूल्य इस पल में है। इसीलिए इस पल हम और आप जी रहे है। हमें अपने समय का सदुपयोग कर के अच्छी सेहत, ख़ुशी, और सफलता प्राप्त करनी चाहिये।

घडी हमेशा चलती रहती रहेगी। इसलिए इस समय जो आपके पास है उसमे ज्यादा से ज्यादा प्राप्त करने की कोशिश करे।

समय की कीमत पहचानों - Don't Waste Your Time – 
Hindi Video,value of time quotes in hindi,time wisdom quotes,quotes about time management,

quotes about time and love,time management quotes funny,value of time quotes for students,lost time quotes


0 comments: