Thursday, August 8, 2019

30+ Good Morning Quotes, Wishes, Messages Images 2019

30+ Good Morning Quotes, Wishes, Messages Images 2019


सब्र कर बंदे ... मुसीबत के दिन गुजर जाएंगे ।

जो आज तुझे देख कर हंसते हैं

कल तुझे देखते रह जाएंगे।

त्याग दे सब ख्वाहिशें कुछ अलग करने के लिए.

 राम ने भी बहुत कुछ खोया श्रीराम बनने के लिए ।।

🌹 "सुप्रभातम" 🌹
😊 !! खुश रहिये !! 😊
😊 !! मुस्कुराते रहिये!! 😊
💐आपका दिन शुभ हो 💐

------------------------------------------------

ना थके कभी पैर ना कभी हिम्मत हारी है, 
हौसला है जिंदगी में कुछ कर दिखाने का,
इसीलिए अभी भी सफर जारी है।


30+ Good Morning Quotes, Wishes, Messages Images 2019


यूँ ही हर कदम पर मत लड़खड़ाओ
कामयाबी पानी है तो संभल जाओ,
मत शोर करो अपने प्रयासों का
ख़ामोशी से अपनी जिंदगी बदल जाओ।

Very .nice line... 😊
.
एक ट्रक में मारबल का सामान जा रहा था,

उसमे टाईल्स भी थी , और
भगवान 😇की मूर्ती भी थी ...!!
.
रास्ते में टाईल्स ने मूर्ती से पूछा ..
"भाई ऊपर वाले ने हमारे साथ ऐसा भेद-भाव क्यों किया है?"
.
मूर्ती ने पूछा, "कैसा भेद भाव?"
.
टाईल्स ने कहा,
.
"तुम भी पथ्थर मै भी पथतर ..!!
तुम भी उसी खान से निकले ,

मै भी..

तुम्हे भी उसी ने ख़रीदा बेचा , मुझे भी..
.
तुम भी मन्दिर में जाओगे, मै भी ...
पर वहां तुम्हारी पूजा होगी ...
.
और मै पैरो तले रौंदा जाउंगा.. ऐसा क्यों?"
.
मूर्ती ने बड़ी शालीनता से जवाब दिया,
.
"तुम्हे जब तराशा गया,
तब तुमसे दर्द सहन नही हुवा;
.
और तुम टूट गये टुकड़ो में बंट गये ...
और मुझे जब तराशा गया तब मैने दर्द सहा,
.
मुझ पर लाखो हथोड़े बरसाये गये ,
मै रोया नही...!!
.
मेरी आँख बनी, कान बने, हाथ बना, पांव बने..
फिर भी मैं टूटा नही .... !!
.
इस तरहा मेरा रूप निखर गया ...
और मै पूजनीय हो गया ... !!
.
तुम भी दर्द सहते तो तुम भी पूजे जाते..
.
मगर तुम टूट गए ...
.
और टूटने वाले हमेशा पैरों तले रोंदे जाते है..!!"
.
  मोरल 
.
भगवान जब आपको तराश रहा हो तो,
टूट मत जाना ...
हिम्मत मत हारना ...!!
अपनी रफ़्तार से आगे बढते जाना,
मंजिल जरूर मिलेगी .... !!
.
सुन्दर पंक्तियाँ:
.
मुश्किलें केवल बहतरीन लोगों
के हिस्से में ही आती हैं...
.
क्यूंकि वो लोग 👤ही उसे बेहतरीन
तरीके से अंजाम देने की ताकत
रखते हैं..!!
.
"रख हौंसला वो मंज़र भी आयेगा;
प्यासे के पास चलकर समंदर भी
आयेगा..!
.
थक कर ना बैठ, ऐ मंजिल के मुसाफ़िर;
.
मंजिल भी मिलेगी और
जीने का मजा भी आयेगा...!!"


30+ Good Morning Quotes, Wishes, Messages Images 2019



🙏Good Morning 🙏💐

खुद को इतना परफेक्ट बनावो की
      जिसके लिये आप तडपे
वह आपकी एक झलक
 देखने के लिये  तरस जाए
👌💐👍🙋🙏👏👍🙋

आगे बढ़ने की जिद,
जिंदगी में सबको भगा रही है,
सपनों में दौड़ने वालों को,
 जिंदगी की ठोकरें जगा रहीं हैं।
जिंदगी के किस्से में न जाने कब मोड़ आता है,
वक़्त आता है तो पत्थर भी पिघल जाता है,
अपने हौसलों और जज्बों को बनाये रखना
जितना संघर्ष हो हुनर उतना ही निखर जाता है।


खो कर पाने का मजा ही , कुछ और है... 💞

रो😥 कर मुस्कुराने 😂 का मजा ही कुछ और है......

हार तो जिंदगी का हिस्सा हैं मेरे दोस्तों.....🙏

But...हार के बाद जितने का.. मजा ही कुछ और है............
 सुप्रभात 🙏🙏🙏


जिंदगी में कुछ पाना है। तो खुद पर ऐतबार रखना
सोच पक्की और कदमों में रफ्तार रखना
सफलता मिल जायेगी एक दिन निश्चित ही तुम्हे
बस खुद से आगे बढ़ने के लिये तैयार रखना

🌹🙏सुप्रभात🌹🙏

जीवन में कुछ बड़ा मिल जाए तो,
   छोटे को कभी मत भूलना...
    ......क्योंकि.......
जहां सुई का काम है ,
वहां तलवार काम नहीं करती...

🌺🌸🌹सुप्रभात🌹🌸🌺

सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने
सवार को कभी गिरने नहीं देती
न किसी के क़दमों में
न किसी की नज़रों में

सब्र एक ऐसी सवारी है जो अपने
सवार को कभी गिरने नहीं देती
न किसी के क़दमों में
न किसी की नज़रों में

समस्याएं इतनी ताकतवर नहीं होती ,
जितनी हम इन्हें मान लेते हैं,
    कभी सुना है कि
"अंधेरों ने सुबह ही ना होने दी हो"।
     "सुप्रभात"🤗🌞🙏🙏🙏🙏

30+ Good Morning Quotes, Wishes, Messages Images 2019


दुनिया में सबसे बड़ा गुरु
          💐ठोकर💐
 खाते जाओ और सीखते जाओ
Thanks sir good morning

🌠इंसान तब समझदार नहीं होता
जब वो बड़ी - बड़ी बाते करने लगे ,
बल्कि सझदार तब होता हैं
जब वो छोटी - छोटी बाते समझने लगे | 🌠

जो फकीरी मिजाज रखते हैं
वो ठोकरों में ताज रखते हैं,
जिनको कल की फ़िक्र नहीं
वो मुठ्ठी में आज रखते हैं।

वो सर्व शक्तियों से जब साथ है हमारे
हर काम उसके रहते हरदम हुआ पड़ा है
कभी हारना ना,हिम्मत के कदम बढ़ाओ
हज़ारों कदम बढ़ाने वो सामने खड़ा है
ये मत कहो खुदा से मेरी मुश्किलें बड़ी हैं
इन मुश्किलों से कह दो मेरा खुदा बड़ा हैl🍁🍁🍁


जो नजरों से गिरे,उठाना नही
मौसम☀⛅ सा जो बदले वैसा
दोस्त बनाना नही,
ये तकलीफे तो जिंदगी का
हिस्सा है,डटे रहना कभी घबराना नहीं
Good morning dosto

रोने से ही सबकुछ नहीं मिलता , एक बार मुस्कुराओ और आगे बढ़कर देखो

तुम्हारी मंजिल तुम्हे पुकार रही है

हिम्मत मत हारो

कदम बढ़ाते जाओ

मंजिल बस आ ही रही है

😂😄😅😆कैसा लगा अभी अभी बनाया

कड़वा सच ज़िन्दगी का,,,कुछ भी हो जिंदगी कभी हिम्मत मत हारना,,, बस डटे रहना 😊

👉🏻 *जब* चारों *तरफ* काला *अंधेरा* छा🎭 जाए *रोशनी* की कोई *किरण* 🏌🏻नजर *ना* आए तो *पूछना* खुद से *क्यों* चल *रहा* 🎗था *तू* ?
और *अगर* जबाब *दिल* छू जाये ⛹🏻
तो *एक* बार फिर🙆🏻‍♂ *उठना* और चलना
और *तब* तक मत🏂 *रूकना* जब तक *मंजिल* मिल जाए🚔

बिना संघर्ष के कोई भी महान नहीं बनता,
पत्थर पर जबतक चोट ना पड़े ,तब तक पत्थर भी भगवान नहीं बनता,,
                    -
जिंदगी में आप जितनी बार भी हारे यह कोई मायने नहीं रखता,
क्योंकि आप जीतने के लिए ही तो पैदा हुए हैं|
👍👍

नजर को बदलो तो नजारे बदल जाते हैं
सोच को बदलो तो सितारे बदल जाते हैं
कश्तियाँ बदलने की जरूरत नहीं
दिशा को बदलो किनारे खुद ब खुद बदल जाते हैं

लक्ष्य भी है, मंज़र भी है,
चुभता मुश्किलों का खंज़र भी है !!
प्यास भी है, आस भी है,
ख्वाबो का उलझा एहसास भी है !!

रहता भी है, सहता भी है,
बनकर दरिया सा बहता भी है!!
पाता भी है, खोता भी है,
लिपट लिपट कर रोता भी है !!

थकता भी है, चलता भी है,
कागज़ सा दुखो में गलत भी है !!
गिरता भी है, संभलता भी है,

सपने फिर नए बुनता भी है !!

अहंकार को हटाकर प्रकाश की ओर ले जाने वाले गुरु👇
जीवन की राह दिखाने वाले गुरु
इंसान को इंसान बनाता है
गुरु😂

--------------------------------------
Good Morning Quotes, Wishes, Messages Images 2019


मेहनत कुछ ऐसे करो, कि किस्मत भी तुम्हारा साथ देने पर मजबूर हो जाए।

🌹 "सुप्रभातम" 🌹
😊 !! खुश रहिये !! 😊
😊 !! मुस्कुराते रहिये!! 😊
💐आपका दिन शुभ हो 💐

मेहनत कर तू डरता क्युं है,
संघर्ष करने से बचता क्युं है,

जान लगा दे या जाने दे,

बीच भवंर में फंसता क्युं है l
समय अनमोल है महत्व समझ जा,

समय को व्यर्थ नष्ट करता क्युं है,
आगे बढ़ अपनी शक्ति जान,
खुद को कम समझता क्युं है l

तू घिसेगा तब ही चमकेगा,
अपनी चमक कम करता क्यूं है,
बाधांए बहुत है दुनिया में,
उन बाधाओं में बधंता क्युं है l

छोड़ दे सारी दुनियादारी,
अब उठा तू अपनी जिम्मेदारी,
जिम्मेदारी से डरता क्यूँ है!!!

💐 GOOD MORNING 💐


सपना एक देखोगे.....

 मुश्किले हजार आयेंगी ...

लेकिन वो मंजर बड़ा खूबसूरत होगा ..

जब सफलता शोर मचाएगी

🌹🙏सुप्रभात🌹🙏

-------------------------

30+ Good Morning Quotes, Wishes, Messages Images 2019,good morning quotes,beautiful good morning quotes,good morning quotes for friends,good morning quotes for love,good morning quotes hindi,good morning quotes for him,good morning quotes download

god good morning quotes


----------------------------

0 comments: