Wednesday, July 31, 2019

Good Morning SMS – हिंदी कोट्स SMS व शायरी Good ...


Good Morning SMS – हिंदी कोट्स SMS व शायरी Good ...

Good Morning SMS – हिंदी कोट्स SMS व शायरी Good ...


जिंदगी में या तो कभी कुछ शुरू ही मत करो,
अगर किया है तो फिर खत्म करके ही सांस लो।
🌹 "सुप्रभातम" 🌹
😊 !! खुश रहिये !! 😊
😊 !! मुस्कुराते रहिये!! 😊
💐आपका दिन शुभ हो 💐




आपको अपने goal. के लिए पागल बनना पडेगा ..
    क्योंकि इतिहास School के topper नहीं
       बल्कि एक सनकी इंसान रचता है ।।
          .. ...☺️ Have A great day...🤘

Good Morning SMS – हिंदी कोट्स SMS व शायरी Good ...


हारने से पहले हिम्मत से लड़ना ,
पर लड़ने से पहले हिम्मत ना हारना,
 कोई लक्ष्य मनुष्य के साहस से बड़ा नहीं ,
हारा वही जो लड़ा नहीं ।।

सुप्रभात


--------------------------------



स्वयं को सिद्ध करना है तो
             कठिन समय में भी परिश्रम ना छोड़ें,
क्योंकि वही बीज... पेड़ बनता है
            जो मिट्टी की कठोर परतों को काटकर अंकुरित होने का प्रयास करता है।

------------------------------------------------


संघर्ष के मार्ग पर जो वीर चलता हैं,
वो ही इस संसार को बदलता हैं,
जिसने अन्धकार, मुसीबत और ख़ुद से जंग जीती,
सूर्य बनकर वही निकलता हैं।
👍🏼👍🏼Good morning 👍🏼👍🏼
Have a nice day 🌹🌹👍👍📒📒

---------------------------

लक्ष्य ओझल होने पाए,
    कदम बढाकर चल।
सफलता तेरे कदम चूमेगी,
    आज नहीं तो कल
  Good morning
🙏🙏🙏🙏🙏🙏

------------------------------



ताश के पत्तों  से कभी ताजमहल नही बनता
नदी को रोकने से समंदर नही बनता
लड़ते रहो जिंदगी से हर दिन हर पल क्योंकि
शिर्फ एक बार जीतने से कोई सिकंदर नही होता

🌹🙏सुप्रभात🌹🙏

किसीको Prove करने केलिए नहीं बल्कि
खुद को Improve करने केलिए मेहनत करो
कियूं की आपकी मेहनत ही आपकी पहचान है
बरना एक नाम के तो लाखों इंसान है।

Good Morning.... India

जिन्दंगी को समझना
 बहुत मुशकिल हैं जनाब,
  कोई *सपनों* की खातिर
 *अपनों*" से दूर रहता हैं
              *और*
  कोई *अपनों*" के खातिर
        सपनों से दूर...!

💐GOOD MORNING 💐

🌹🌹🌹🌹

✍🏼.......
*कहीं मिलेगी प्रशंसा.. तो*,
*कहीं नाराजगियों का बहाव मिलेगा..*

*कहीं मिलेगी दुआ.. तो*,
*कहीं भावनाओं में दुर्भाव मिलेगा..* 



*तू चलाचल राही अपने कर्मपथ पे*,
*'जैसा तेरा भाव' वैसा 'प्रभाव' मिलेगा..*

 --------------------------

बुराई वो ही करते है
जो बराबरी नही कर सकते
बस एक तजुर्बा लिया है जिन्दगी से ---
अपनो से नजदीक रहना है तो खामोश रहो
औरअपनो को नजदीक रखना है तो
कोई भी बात दिल पर मत लो ।

    🍃🙏🌷सुप्रभात 🌷🙏🍃

        GOOD MORNING

कोई मुझे कितना भी
  DEMOTIVATE करे में मेरी
लड़ाई लड़ूंगा और जीतूंगा भी।👍

GOOD MORNING..!!💐🌹🌷

Good Morning SMS – हिंदी कोट्स SMS व शायरी Good ...

✍🏻बेइज़्जती का जवाब इतने इज्ज़त के साथ दीजिये कि बेइज्ज़त करने वाला खुद शर्मिंदा हो जाए...*
*क्योंकि सादगी से बढ़कर कोई श्रंगार नहीं*
*और*
*विनम्रता से बढ़कर कोई व्यवहार नहीं।*
.          *💐सुप्रभात💐*

एक ऐसा चुटकला जो चुटकला नहीं है , ज्ञान है ।
----------------------------
          एक  पर्यटक, ऐसे शहर मे आया जो शहर उधारी में डूबा हुआ था !

         पर्यटक ने Rs 500 का नोट होटल और रेस्टोरेंट  के काउंटर पर रखे और कहा :- मैं जा रहा हूँ आपके होटेल के अंदर कमरा पसंद करने!

          होटल का मालिक फ़ौरन भागा घी वाले के पास
और उसको Rs 500 देकर घी का हिसाब
 चुकता कर लिया !

          घी वाला भागा दूध वाले के पास और जाकर
Rs 500 . देकर दूध का हिसाब पूरा करा लिया !

          दूध वाला भागा गाय वाले के पास और गाय
वाले को Rs 500. देकर दूध का हिसाब पूरा करा दिया !
           गाय वाला भागा चारे वाले के पास और चारे
 के खाते में Rs 500 कटवा    आया !

          चारे वाला गया उसी होटल पर ! वो वहां कभी
कभी उधार में रेस्टोरेंट मे खाना खाता था।
Rs 500 देके हिसाब चुकता किया !

          पर्यटक वापस आया और यह कहकर अपना Rs 500 का नोट ले गया कि उसे कोई रूम पसंद नहीं आया !

न किसी ने कुछ लिया
न किसी ने कुछ दिया

सबका हिसाब चुकता !

बताओ गड़बड़ कहाँ है ?

कहीं गड़बड़ नहीं है बल्कि यह सभी की गलतफहमी है कि रुपये हमारे हैं।

खाली हाथ आये थे,
खाली हाथ ही जाना है।

विचार करें और जीवन का आनंद लें।
😄 हमेशा खुश रहे मस्त रहें
👻😁 हँसते रहिये ,मुस्कुराते रहिये😊☺ 👌🏻👌🏻👌🏻👍🏻

बहुत समय पहले की बात है . किसी गाँव में एक किसान रहता था . उसके पास बहुत सारे जानवर थे , उन्ही में से एक गधा भी था . एक दिन वह चरते चरते खेत में बने एक पुराने सूखे हुए कुएं के पास जा पहुचा और अचानक ही उसमे फिसल कर गिर गया . गिरते ही उसने जोर -जोर से चिल्लाना शुरू किया – ढेंचू-ढेंचू ….ढेंचू-ढेंचू …
उसकी आवाज़ सुन कर खेत में काम कर रहे लोग कुएं के पास पहुचे और किसान को भी बुलाया गया .

किसान ने स्थिति का जायजा लिया , उसे गधे पर दया तो आई लेकिन उसने मन में सोचा कि इस बूढ़े गधे को बचाने से कोई लाभ नहीं है और इसमें मेहनत भी बहुत लगेगी और साथ ही कुएं की भी कोई ज़रुरत नहीं है , फिर उसने बाकी लोगों से कहा , “मुझे नहीं लगता कि हम किसी भी तरह इस गधे को बचा सकते हैं अतः आप सभी अपने-अपने काम पर लग जाइए, यहाँ समय गंवाने से कोई लाभ नहीं.”

और ऐसा कह कर वह आगे बढ़ने को ही था की एक मजदूर बोला, ” मालिक , इस गधे ने सालों तक आपकी सेवा की है , इसे इस तरह तड़प-तड़प के मरने देने से अच्छा होगा की हम उसे इसी कुएं में दफना दें .”

किसान ने भी सहमती जताते हुए उसकी हाँ में हाँ मिला दी और बोला :-

चलो हम सब मिल कर इस कुएं में मिटटी डालना शुरू करते हैं और गधे को यहीं दफना देते हैं”

गधा ये सब सुन रहा था और अब वह और भी डर गया , उसे लगा कि कहाँ उसके मालिक को उसे बचाना चाहिए लेकिन वो तो उलटे उसे दफनाने की योजना बना रहे हैं . यह सब सुन कर वह भयभीत हो गया , पर उसने हिम्मत नहीं हारी और भगवान् को याद कर वहां से निकलने के बारे में सोचने लगा .

अभी वह अपने विचारों में खोया ही था कि अचानक उसके ऊपर मिटटी की बारिश होने लगी, गधे ने मन ही मन सोचा कि भले कुछ हो जाए वह अपना प्रयास नहीं छोड़ेगा और आसानी से हार नहीं मानेगा। और फिर वह पूरी ताकत से उछाल मारने लगा .

किसान भी औरों की तरह मिटटी से भरी एक बोरी कुएं में झोंक दी और उसमे झाँकने लगा , उसने देखा की जैसे ही मिटटी गधे के ऊपर पड़ती वो उसे अपने शरीर से झटकता और उछल  कर उसके ऊपर चढ़ जाता . जब भी उसपे मिटटी डाली जाती वह यही करता “झटकता और ऊपर चढ़ जाता …. झटकता और ऊपर चढ़ जाता ….”

किसान भी समझ चुका था कि अगर वह यूँही मिटटी डलवाता रहा तो गधे की जान बच सकती है .

फिर क्या था वह मिटटी डलवाता गया और देखते-देखते गधा कुएं के मुहाने तक पहुँच गया, और अंत में कूद कर बाहर आ गया.

दोस्तो हमारी ज़िन्दगी भी इसी तरह होती है , हम चाहे जितनी भी सावधानी बरतें कभी न कभी मुसीबत रुपी गड्ढे में गिर ही जाते हैं .पर गिरना प्रमुख नहीं है, प्रमुख है संभलना . बहुत से लोग बिना प्रयास किये ही हार मान लेते हैं , पर जो प्रयास करते हैं भगवान् भी किसी न किसी रूप में उनके लिए मदद भेज देता है। यदि गधा लगातार बचने का प्रयास नहीं करता तो किसान के दिमाग में भी यह बात नहीं आती को उसे बचाया जा सकता है .

इसलिए जब अगली बार आप किसी मुसीबत में पड़ें तो कोशिश करिए कि आप भी उसे झटक कर आगे बढ़ जाएं।



Good Morning SMS – हिंदी कोट्स SMS व शायरी Good ...


हर सपने को अपनी सांसों में रखो,
हर मंजिल को अपनी बाहों में रखो,
हर जित आपकी है ए दोस्त,
बस अपने लक्ष्य को अपनी निगाहों में रखो !!

 Good morning 🌞🌞🌞

कुछ कर जाएगें,
हद से गुजर जाएगे ।
सामने अगर मंजिल हो,
तो तूफानो से भी लड़ जाएगे।।


परिंदो को मंजिल मिलेगी यकीनन
ये फैले हुए उनके पर बोलते है
अकसर बो लोग खामोश रहते है
ज़माने में जिनके हुनर बोलते है



Good Morning SMS – हिंदी कोट्स SMS व शायरी Good ...



भागते रहो अपने लक्ष्य के पीछे
क्युकी आज नहीं तो और कभी '
करेंगे लोग गौर कभी लगे रहो बस रुकना मत
आएगा तुम्हारा भी दौर कभी '


👍👍जीत के खातिर  जुनून चाहिए,
         जिसमे उबाल हो ऐसा खून चाहिए,
         ये आसमान भी आएगा जमीन पर,
         बस इरादों में जीत की गूंज चाहिए,👍👍

          🙏 GOOD MORNING 🙏

Good Morning SMS – हिंदी कोट्स SMS व शायरी Good ...

good morning sms hindi,sweet good morning sms,good morning sms for girlfriend,lovely good morning sms,funny good morning sms,good morning sms for friend,good morning quotes in hindi with photo

----------------------

0 comments: