Wednesday, July 24, 2019

Good morning status - आज का सुविचार - Top 100 + Quotes

Good morning status - आज का सुविचार - Top 100 + Quotes

थोड़ी उन्हें भी मुस्कान दिया करो जो अपने है ...... 
Good morning

-----------------------------



बुलंद है तेरे इरादे, हिम्मत भरी तेरी मुस्कान है,

तू ही है कल का सूरज तू ही जग की शान है,
ये सिर्फ तेरी मंज़िल नहीं, बहुत से लोगों का अरमान है।
हौसले बुलंद रख और हिम्मत जुटाए रखना,
🌹 "सुप्रभातम" 🌹
💐आपका दिन शुभ हो 💐
😊 !! खुश रहिये !! 😊
😊 !! मुस्कुराते रहिये!! 😊


---------------------------------------


आज का सुविचार -

मत हो मायूस ज़िन्दगी से अपनी,

किसी भी वक्त तेरा नाम बन सकता है।
अगर दिल में हो आग, इरादे हो बुलंद
तो अखबार बेचने वाला भी कलाम बन सकता है।


-----------------------------------------------




अगर पाना है मंजिल तो

अपना रहनुमा खुद बनो,
वो अक्सर भटक जाते हैं
जिन्हें सहारा मिल जाता है।

🙏good morning 🙏


-------------------------------------------------


वहां तूफान भी हार जाते हैं ,

जहां कश्तियां जिद पर होती हैं।
Good morning
Have a nice day


----------------------------------------------

आज का सुविचार - 

कभी जो जिंदगी में थक 😩 जाओ,
तो किसी को कानो कान खबर 👂 भी न होने देना,

क्योंकि लोग टूटी

हुई इमारतों 🏚️ की ईंट तक उठा कर ले जाते हैं ......

---------------------------------------------


घायल हुआ तो क्या हुआ जान अभी बाकी है ,
जिंदगी जीने के अरमान अभी बाकी है ,
मै उनमें से नहीं जो टूटकर बिखर जाते है ,
मुझमें हौसला है और मेरे हौसले की उड़ान अभी बाकी है ।|

-----------------------------------------------


गलती "करने के लिये..कोई भी समय "सही" नहीं,

और गलती "सुधारने के लियें..कोई भी समय "बुरा" नहीं!
🙏good morning 🙏


---------------------------------------------------

आज का सुविचार -


उनके लिए सबेरे नहीं होते ,

जो जिंदगी में कुछ भी पाने की ..
उम्मीद छोड चुके है , उजाला
हारने के बाद भी कुछ पाने की
तो उनका होता है , जो बार बार
....☺️ have A nice day......🤘
उम्मीद रखते हैं .।।👍👍


-----------------------------------------------


हाथ की लकीरें भी कितने अजीब है। ना

कमबख्त मुठी में है फिर भी काबू में नहीं।

🙏good morning 🙏


-----------------------------------------------



आज का सुविचार -


यूँ ही नहीं मिलती राही को मंजिल,

एक जुनून सा दिल में जगाना होता है
पूंछा चिड़िया से… कैसे बना आश्यिाना?
बोली-
भरनी पड़ती है उड़ान बार-बार
🌸🌸 Good morning 🌸🌸
तिनका-तिनका उठाना होता है!


---------------------------------------------


जो मुस्कुरा रहा है,😊 उसे दर्द ने पाला होगा,😍

जो चल रहा है उसके पाँव में ज़रूर छाला होगा,😍
जो जल रहा है तिल-तिल, उसी दीए में उजाला होगा😍
बिना संघर्ष के चमक नहीं मिलती,


🙏good morning 🙏

----------------------------------------------------


कुछ कर गुजरने के लिए,

मौसम नहीं मन चाहिए,
बस संकल्प का धन चाहिए।
साधन सभी जुट जायेंगे,
🍁🍁🍁🍁🍁🍁🍁

🙏good morning 🙏


---------------------------------------------------

Good morning status - आज का सुविचार - Top 100 + Quotes



सफलता✌🏻का मंत्र:*

*सिर्फ घड़ी⏰मत देखो; वह करो जो घड़ी करती है..*
*आगे बढ़ते ⏱रहिए..*


----------------------------------------------------


यही जज्बा रहा तो मुश्किलो का हल भी निकलेगा...

जमी बनजर हुई तो क्या वही से जल निकलेगा...
ईनहीं रातो के दामन से सुनरहा कल भी निकलेगा..
ना हो मायूस ना घबरा अंधेरों से मेरे साथी...


--------------------------------------------------




किसी के बुरे वक्त पर....!

हंसने की गलती मत करना....!
ये वक्त है जनाब चेहरे याद रखता है....!!
🌹Good morning 🌹


------------------------------------------------


हारने से पहले हिम्मत से लड़ना

पर लड़े बिना हम्मत ना हारना
कोई लक्ष्य मनुष्य की साहस से बड़ा नहीं
हारता वही है, जो लड़ा नहीं।

Good Morning... India🇮🇳 🙏👈


-----------------------------------------------


अपनी गर्दन झुकाकर पढ़ लो कुछ महीने

तुम यकीन मानो
एक दिन पूरे जिले में सबसे उचा सर तुम्हारा होगा...

💐Good morning💐


-------------------------------------------------


चलने की कोशिश तो करो, दिशायें बहुत हैं,

रास्तों के काँटों से न डरो, साथ दुआयें बहुत हैं।
🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏🙏


----------------------------------------------------


लक्ष्य ज्यादा दूर नहीं बस रफ्तार थोड़ी तेज करनी है...

आज खामोशी से पढ़कर कल अपनी सफलता की कहानी लिखनी हे...
💐GOOD MORNING TO ALL...💐


------------------------------------------------------

आज का सुविचार -


किसी मकसद के लिए खड़े हो तो एक पेड़ की तरह,

गिरो तो एक बिज की तरह,
फिर से जंग कर सको !!
ताकी दुबारा उगकर उसी मकसद के लिए,

🙏good morning 🙏


--------------------------------------------------------



लासे भी बोल उठती हैं कामयाबी मिलने पर

आसमान भी जुक जाता है कामयाबी मिलने पर
तो आखिर कामयाबी घुटने टेक ही देती हैं
हो आत्मविश्वास हो जुनून आगे बढ़ने का


--------------------------------------------------------------
--------------------------

Good morning status - आज का सुविचार - Top 100 + Quotes

whatsapp good morning suvichar in hindi,good morning status hindi,
good morning suvichar ke sath,good morning quotes in hindi font,good morning quotes inspirational in hindi text,
suprabhat suvichar in hindi,good morning in hindi images,
good morning inspirational quotes with images in hindi,good morning in hindi images,good morning images hindi new

-------------------------------------------

0 comments: