Wednesday, May 29, 2019

Good morning Smg in Hindi,#Goodmorning

Good morning Smg in Hindi

Good morning Smg in Hindi, Good morning, Good morning sms, good morning WhatsApp sms

Good morning Smg in Hindi


✍🏻*सुनने की आदत डालो क्योंकि
ताने मारने वालों की कमी नहीं हैं।

✍🏻*ऊपर उठने की आदत डालो क्योंकि टांग खींचने
वालों की कमी नहीं है।

✍🏻*प्रोत्साहित करने की आदत डालो क्योंकि
हतोत्साहित करने वालों की कमी नहीं है।
*कभी पीठ पीछे आपकी बात चले*
तो घबराना मत ...
बात तो ।
"उन्हीं की होती है"..
जिनमें कोई " बात " होती है।

Good morning Smg in Hindi



        🌹good morning🌹

✍🏻.घबराने से मसले हल नहीं होते जो आज है, वो कल नहीं होते।

✍🏻.ध्यान रखो इस बात का ज़रूर
कीचड़ में सब कमल नहीं होते।

✍🏻.*नफ़ा पहुँचाते हैं जो जिस्म को
मीठे अक्सर वो फल नहीं होते।*

✍🏻.जुगाड़ करना पड़ता है हमेशा
रस्ते तो कभी सरल नहीं होते।

✍🏻.*दर्द की सर्द हवा से बनते हैं जो
वो ठोस कभी तरल नहीं होते।

✍🏻नफ़रत की खाद से जो पेड़ पनपते हैं।
मीठे उनके कभी फल नहीं होते।

👉🏼जो आपको आपसे ज्यादा समझे
ऐसे लोग दरअसल नहीं होते।।।
✍🏻..........


           

Good morning Smg in Hindi


 क्या टूटने के डर से मेरे ख्वाबो को तोड़ दू,
बीच राह मे सभी ख्वाहिशो को छोड़ दू, माना के राहों मे
| आती है मुश्किले,

गिरने के डर से चलना ही छोड़ दू,
वादा किया है मंजिलों से मै आऊँगा जरूर,
कैसे मै भला उस वादे को तोड़ दू!!!

Good morning

 "तब तक लड़ना मत छोड़ो जब तक अपनी तय की
हुई जगह पर ना पहुँच जाओ- यही, अद्वितीय हो तुम।
ज़िन्दगी में एक लक्ष्य रखो, लगातार ज्ञान प्राप्त करो, कड़ी
मेहनत करो, और महान जीवन को प्राप्त करने के लिए।
दृढ रहो।

Good morning Smg in Hindi, Good morning, Good morning sms, good morning WhatsApp sms

0 comments: