motivational poems for success | रोचक कहानी दो महीने -
1.#prernadayak
kahani,
2. #motivational
poems for success,
3. # long_nspirational poems,
4. # some_motivational poem,
5. # hindi Kavita,
6. #hindi_poem-
kitaben,
motivational poems for success | रोचक कहानी दो महीने -
आज आपको एक ऐसी प्रभावकारी कविता बताने जा रहे हैं , जिसमें दिसंबर और जनवरी वर्ष की दो महीने किस प्रकार आपस में एक दूसरे से निराले है, इस कविता का उद्देश्य आपको एक ऐसी रोचक जानकारी देख कर अपने भविष्य के प्रति सजग और उजागर बनाना है !
motivational poems for success | prernadayak kahani | #motivational poems for success,long inspirational poems,some motivational poem,hindi Kavita | #hindi_poem
motivational poems for success | रोचक कहानी दो महीने -
एक वर्ष के अंत की दस्तक देता
दूसरा वर्ष की प्रारंभ का आगाज !
जैसे दिन और रात का
बनना यादें दे जाता है,
दूसरा उम्मीद की डोर साथ लाता है !
एक को अनुभव है,
दूसरे को विश्वास का साथ है !
यूं तो दोनों एक ही जैसे है,
जिससे एक दूसरे के प्रति लिपि !
उतनी तारीख उतना ही दिन ,
उतनी सर्दी उतना ही समय !
उतना ही दिन रात का मेल ,
पर पहचान दोनों की अलग है !
एक यादों का किस्सा है,
दूसरा वादों का नगमा है !
दोनों अपना कार्य बखूबी करते हैं !
दिसंबर मुक्त होता है,
जनवरी पूरे साल का भार होता है !
जो दिसंबर दे जाए,
उसे सहर्ष लेता है
!
जनवरी को दिसंबर तक लंबा सफर करना है,
पर दिसंबर एक ही क्षण में आता है और चला जाता है !
जनवरी में तब्दील हो जाता है ,
देखें जाए तो यह मात्र दो महीने !
लेकिन दोनों ही शेष महीनों को जोड़ कर रखते हैं,
दो वक्त की राय है !
पर दोनों की मंजिल अलग अलग है,
दोनों का काम अलग अलग है,
दो बात भी निराली है !!
======================
Reletade-
1. #motivational
poems in bal sahitya poems in hindi,
2. #inspirational
poems for students from teachers,
3. #motivational
poems in hindi about success,
4. #inspirational
poems about life lessons,
5.#prerna
kahani premchand in hindi,
6. #motivational
poems for her,
7. #bal
sahitya poems in hindi,
8. #maut
pe Kavita in hindi ,
9. #kahani
Kavita in hindi,
======================
0 comments: