Wednesday, December 26, 2018

upsc 2019 notification.UPSC civil service exam.


upsc 2019 notification.upsc result 2018 list.upsc civil services notification 2019,सरकार ने किया साफ, UPSC civil service exam के लिए आयुसीमा में बदलाव नहीं परीक्षा UPSC civil service exam,
 सरकार ने मंगलवार को सिविल सेवा (UPSC) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयुसीमा में संभावित कमी करने की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया। सरकार ने मंगलवार को सिविल सेवा (UPSC) परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों के लिए अधिकतम आयुसीमा में संभावित कमी करने की मीडिया रिपोर्टों का खंडन किया। प्रधानमंत्री कार्यालय में राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने कहा, सभी रिपोर्टों और संदेहों को विराम देना चाहिए क्योंकि सिविल सेवा परीक्षा में शामिल होने वाले अभ्यर्थियों की आयुसीमा में बदलाव करने के लिए सरकार कोई पहल नहीं करने वाली है। सरकार के एक प्रवक्ता ने इससे पहले कहा था, सिविल सेवा परीक्षा के लिए अधिकतम आयु में संभावित कमी की मीडिया रिपोर्ट ने ध्यान खींचा है। यह स्पष्ट किया जाता है कि ऐसा कोई भी प्रस्ताव विचार में नहीं है। यह स्पष्टीकरण नीति आयोग की एक रिपोर्ट 'स्ट्रेटजी फॉर न्यू इंडिया ऐट द रेट ऑफ 75' पर दिया गया, जिसमें आयोग ने 2022-23 तक चरणबद्ध तरीके से सामान्य वर्ग के लिए सिविल सेवा में उच्च आयुसीमा को घटाकर 27 वर्ष किए जाने का प्रस्ताव रखा गया था। 2022-23 के लिए राष्ट्रीय रणनीति पर समग्र रिपोर्ट में, आयोग ने सिविल सेवा के लिए भर्तियों, प्रशिक्षण, प्रदर्शन मूल्यांकन में सुधार लाने के लिए कुछ उपाय सुझाए थे। सिविल सेवा परीक्षा के लिए मौजूदा समय में सामान्य वर्ग के लिए उच्च आयु सीमा 32 वर्ष है, जबकि ओबीसी के लिए 35 वर्ष है और एससी/एसटी अभ्यर्थियों के लिए 37 वर्ष है।


























upsc notification 2018



 📔🏆शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔 सुरक्षा गार्ड व सुपरवाईजर के लिए रोजगार शिविर 27 से सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर 65 वर्ष की आयु तक भारत सरकार के मल्टीनेशनल क्षैत्र में स्थायी रोजगार नागौर. जिला रोजगार कार्यालय व भारतीय सुरक्षा दस्ता परिषद नई दिल्ली के संयुक्त तत्वावधान में ग्रामीण व शहरी क्षैत्र के शिक्षित बेरोजगार नवयुवकों को सुरक्षा गार्ड व सुरक्षा सुपरवाईजर के पद पर भर्ती के लिए चयन परीक्षा कार्यक्रम जिला मुख्यालय पर 27 से 30 दिसम्बर तक आयोजित किया जाएगा। जिला रोजगार अधिकारी भूराराम गोदारा ने बताया कि भर्ती प्रक्रिया एसआईएस रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर नीमच के भर्ती अधिकारी महिपालसिंह द्वारा सुबह 11 से दोपहर 3 बजे तक सम्पन्न की जाएगी, जिसके लिए भर्ती स्थल पर ही रजिस्ट्रेशन किया जाएगा। गोदारा ने बताया कि बासनी रोड स्थित जिला उद्योग केन्द्र पर 27 दिसम्बर को लाडनूं, नावां, कुचामन तथा 28 दिसम्बर को डीडवाना, परबतसर, मकराना व 29 दिसम्बर को मेड़ता, डेगाना, जायल, रियांबड़ी तथा 30 दिसम्बर को नागौर, मुण्डवा, खींवसर के अभ्यर्थियों की भर्ती की जाएगी। इसके लिए अभ्यर्थी 10 वीं पास होना आवश्यक है, इसके साथ ही अभ्यर्थी की ऊंचाई 170 सेमी., वजन 55 किलो, सीना 80-85 सेमी. तथा आयु 20 से 35 वर्ष तक होनी चाहिए। इसके साथ ही शारीरिक रुप से स्वस्थ होना चाहिए। चयनित अभ्यर्थियों को सफलतापूर्वक प्रशिक्षण प्राप्त करने पर 65 वर्ष की आयु तक एसआईएस के रिजनल ट्रेनिंग सेन्टर नीमच द्वारा भारत सरकार के ऐतिहासिक स्मारकों व प्रतिष्ठित औद्योगिक संस्थानों व मल्टीनेशनल क्षैत्र में स्थायी रोजगार प्रदान किया जाएगा।  📔🏆शिक्षा विभाग समाचार 🏆📔

0 comments: