kahani aur Kavita | #motivationalpoems | #hindiKavita | मेरे गाँव के खेत में !
kahani aur Kavita#motivationalpoems#hindiKavita,motivational poem in hindi,best hindi kavita,hindi prem Kavita,#NiralaRajasthan,best hindi quotes,#goodmorning
-----------------------------------
आप का हार्दिक स्वागत है !
नमस्कार दोस्त, अगर आप इसे नऐ-नऐ प्रश्न उत्तर व कविता, कहानी ओर MotivationaI line रोज देखना चाहते है तो हमारे से जुड़े। जुड़े ने के लिए निचे दिए गये Folower या Subscribe बंटन दबाऐ ताकि नई-नई जानकारी का नोटिफिकेश आप तक पहुंच सके ।
---------------------------------------------------------
#NiralaRajasthan
निराला राजस्थान -
त्याग, प्रेम, सौंदर्य,शौर्य की, जिसका
कण'-कण एक कहानी । आओं पूजें, शीश झुकाएँ, मिल हम, माटी राजस्थानी ।। सुबह सूर्य सिंदूर लुटाए,
संध्या का भी रूप सँवारे । इस धरती पर हम जनमें हैं , पूर्व जन्म के पुण्य हमारे । ।
सघन वनों की धरा पूर्व की
, झरे कहीँ झरनों से पानी ।
बोले मौर, पपीहे, कोयल. खडी खेत में फसलें धानी ।।
गोडावण के जोडों के घर,
पक्शिम के रेतीले टीले ।ऊँट, भेड, बकरी मस्ती से. जहॉ पालते लोग छबीले ।
वंशी, इकतारे, अलभोजे, कोई ढोलक-चंग
बजाए । कहीँ तीज, गणगौर, रंगीली, गोरी फाग…बधावे गाए । ।
और कहीँ, अजमल अवतारी । दादूऔर रैदास सरीखे,
यह धरती ही तो महतारी । ।
स्वामी भक्त हुए इसमें
ही.
दुर्यादास तथा पन्ना से ।
पानीदार हुए इसमें ही , पीथल, भामाशाह, मन्ना से ।।
दुर्ग…दुर्ग में शिल्प
सलोना, दुर्गा जैसी है हर नारी ।
आजादी का परम पुजारी ।।
यहॉ भाखडा - चम्बल ब्रॉटें,
खुशहाली का नया उजाला । भारत की पावन धरती पर, अपना राजस्थान निराला ।।
-----------------------------------
kahani aur Kavita#motivationalpoems#hindiKavita,motivational poem in hindi,best hindi kavita,hindi prem Kavita,#NiralaRajasthan,best hindi quotes,#goodmorning
----------------------------------------------------------------
kahani aur Kavita | #motivationalpoems | #hindiKavita | मेरे गाँव के खेत में !
" मेरे गाँव के खेत में "
मेरे गाँव के खेत में
!पायल संग कुदाली चलती ,मेरे गॉव कं खेत में ।
पानीदार कुंओं पर चलते , रहटों की आवाज जहॉ ।
धानी धरती के कण…कण को, धोरों, की सौगात वहॉ !
हरियाली ले फसल खडी है. मेरे गाँव के खेत में ! खुशहाली के गीत लिखें हैं , मेरे गाँव के खेत
में ।
मुस्काए जिनसे घर-दवार ।
रुनझुनकर रमझोल बजे है, मेरे गाँव कं खेत में ।
खुशहाली के गीत लिखें हैं,
मेरे गाँव कं खेत में ।।
जहौं नीम की डाली बैटी चिडिया चहक-चहक कर गाती ।
कभी धूल में नहा'-नहा कर,
दिन बोए ही घास रूप में,
सन-सन हवा बहे मतवाली,
मेंरे गॉव के खेत में ।
बादल का संदेश
सुनाती ।
मेरे गाँव कं खेत में ।।
खुशहाली के गीत लिखें हैं,
मेरे गाँव कं खेत में । ।
फसलें कई उगाती है ।
अपना प्यार लुटाती है ।
मेरे गाँव के खेत
में । खुशहाली के गीत लिखें है,
मेरे गॉव के खेत में ।।
==========================================
kahani aur Kavita#motivationalpoems#hindiKavita,motivational poem in hindi,best hindi kavita,hindi prem Kavita,#NiralaRajasthan,best hindi quotes,#goodmorning
0 comments: