Wednesday, December 5, 2018

general knowledge questions and answers in hindi#hindi exams levels

एग्जाम गाइड

➤राज्य के पास इन्फ्रास्ट्रक्चर  एवं टेक्नोलॉजी फॉर एजुकेशन ने हाल ही में कुल नमक ऑनलाइन ओपन लर्निंग प्लेटफॉर्म शुरू किया है !
 ➥केरल

➤मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने किस कक्षा के बच्चों को होमवर्क नहीं देने का निर्देश जारी किया है        ➥कक्षा 1 व 2 के बच्चों को


 ➤अंतरिक्ष में 20 नवंबर 2018 को अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष केंद्र ने कितने साल पूरे किए- 

    ➥ 20 साल

 ➤राजनीतिक संगठन से जुंज राऐ  किस देश की खाद्य व अन्य क्षेत्र में मदद के लिए क्रीम 65 करोड रुपय   का आपातकालीन पंडा जारी किया है। 

  ➥ वेनेजुएला

➤जयसमंद वन्य जीव अभ्यारण कहां स्थित है ! 

    ➥उदयपुर
 

➤पूर्व वैदिक काल मे राजा पर किसका नियंत्रण रहता था । 

    ➥सभा और समिति का


➤भारतीय संविधान के अनुसार देश का प्रथम नागरिक कौन होता है  । 

   ➥राष्ट्रपति


➤ दक्षिण अमेरिका महाद्वीप का सर्वोच्च पर्वत शिखर कौन सा है ? 

➥माउंट एअकाकागुआ

➥मानव शरीर में किस अंग की हड्डी सबसे लंबी होती है।

   ➥ ऊरू ( जाघ)

➤किसे परमाणु ऊर्जा रेगुलेटरी बोर्ड का चेयरमैन नियुक्त किया गया।
  ➥नागेश्वर राव गुंटूर

--------------------------------------------------------
___________________________________

नमस्कार दोस्त, अगर आप इसे नऐ-नऐ प्रश्न उत्तर व कविता, कहानी ओर MotivationaI line रोज देखना चाहते है तो हमारे से जुड़े। जुड़े ने के लिए निचे दिए गये Folower या Subscribe बंटन दबाऐ ताकि नई-नई जानकारी का नोटिफिकेश आप तक पहुंच सके ।-

more topic..............

education 
motivational
current affers
good morning smg in hindi 

      ➽Youtube Channel 




0 comments: