Saturday, November 3, 2018

whatapp update2018 #whatapp new update for outo sms#whatapp

whatapp update -अब आप कर पाएँगे ऑटो रिप्ले | 

whatapp यूजर के लिए खुश ख़बरी की अब आप किसी भी ग्रुप में किसी भी सदष्य को ऑटो रिप्ले के सकते है | 

स्टीकर फीचर का ऐसे करें प्रयोग 


वाटसऐप को सबसे पहले अपडेट कर लें । अगर आप आईओएस यूजर हैँ तो टेक्स्ट फील्ड में स्टीकर आइकन नज़र आएगा वहीं एंड्रॉयड यूजर्स को यह इमोजी आइकन में ही नजर आएगा। स्टीकर ओपन करने के लिए आपकी '+' के साइन पर ना होगा, जी ऊपर क्री और दिखाई देगा । जहां आपको टहाटसएप स्टीकर पैक मिलेगा । इन स्टीकर्स को डाउनलोड करने के लिए आपको इन मैक्स पर ना होगा । इसके बाद आप इन स्टीकर्स को इस्तेमाल कर पाएंगे ।
इस फीचर के जरिए आप ग्रुप चैट में बिना किसी दूसरे यूजर के जानकारी के ग्रुप में एक यूजर को रिप्लाई कर सकते हैं । इसके लिए आपको किसी भी मेसेज को वंहिसऐप ग्रुप में देखने के लिए तीन डॉट पर सकते हैं और प्राइवेट रिप्लाईं आँप्शन को देख सकते है । प्राइवेट रिप्लाई आँप्शन पर ने के बाद सेंडर के चैट विंडो में मेसेज ओपन हो जाएगा। यह फीचर रिप्लाई फीचर की तरह ही काम करेगा ।

ऐसे कर सकते हैं इस्तेमाल 


सबसे पहले ग्रुप चैट को ओपन करे और फिर सेंडर के मैसेज को चुनें जिरी आप रिप्लाई करना चाहते हैँ । इसके बाद तीन डॉट पर ३' और फिर आप आसानी सै प्राइवेट में रिप्लाई कर पाएंगे । वाटसऐप का यह प्राइवेट रिप्लाई फीचर फीचर वर्जन 2.1 8. 33 5 पर उपलब्ध है ।


 हिए भी जानें -

  दीपावली पर स्पेशल पोस्ट -

बहुत सुन्दर कहानी,कविता -



0 comments: