TOP 5 motvation poem ⇨ बहुत सुंदर प्रेयणा की कविता ➽
- hindi poems for class 8
- hindi poems for class 6
- famous hindi poems
- hindi prem kavita
poems of in hindi-
छोडो मत्त अपनी आन, सीस कट जाये,
मत झुको अनय पर, भले व्योम फट जाये ।
दो बार नहीं यमराज कम्नठ धरता है,
मरता है जो, एक ही बार मरता है ।
तुम स्वयं मरण के मुख पर चरण धरो रे!
जीना हो तो मरने से नहीं डरो रे!
2....➤
नहीँ जिसमें उमंग भरती हैं ,
छातियों जहाँ संगीनों से डरती हैं |
शोणित के बदले जहाँ अश्रु बहता है ,
वह देश कभी स्वाधीन नहीं रहता है |
पकडो अयाल अन्धड़ पर उछल चढी रे!
किरिचों पर अपने तन का चाम मढो रे !
3...➤
क्या गणना है कितनी लंबी
हम सबका इतिहास लडी ?
हमें गर्व है कि है बहुत ही
नहरे अपनी नींव पडी ||
हमने बहुत बार सिरजी हैं ,
कई क्रन्तियॉ बडी -बडी |
इतिहासों ने किया सदा ही
अतिशय मान हमारा है ||
हम मानव को मुक्त करेंगे,
यही विधान हमारा है ||
4....➤
मुझे भ्रम होता है कि प्रत्येक पत्थर में ,
चमकता हीरा है, |
हर-एक छाती में आत्मा अधीरा है ,
प्रत्येक सुस्मित में विमल सदानीरा है
मुझे भ्रम होता है कि प्रत्येक वाणी में महाकाव्य पीडा है,
पलभर मैं सबमें से गुज़रना चाहता हू ||
इस तरह खुद को ही दिएं-दिए फिरता हूँ ,
अजीब है जिंदगी!
बेवकूफ बनने की खातिर ही सब ,
तरफ़ अपने को लिए-लिए फिरता हूँ
और यह देख देख बडा मजा आता है ,
कि में ठगा जाता हूँ...
ह्रदय में मेरे है प्रसन्नचित्त एक मूर्ख बैठा है ,
हेंस हँसकर अश्रुपूर्ण. मत्त हुआ जाता है,
कि जगत...स्वायत्त हुआ जाता है ।
5.........⏩
प्यार की बात करती हैं ,
मरने और जीने की जलती हुई सीढियों . श्रद्धाऐँ चढाती हैं !
घबराए प्रतीक और मुसकाते रूप-चित्र लेकर मैं घर पर जब लोटता...
उपमाएँ, द्वार पर आते ही कहती हैं
कि सौ बरस और तुम्हें ,
जीना ही चाहिए ।
घर पर भी, पग-पग पर चौराहे मिलते हैं ,
बॉंहें फ्रैंलाए रोज मिलती हैं सों राहें,
शाखा-प्नशाखाएँ निकलती रहती हैं ,
नव-नवीन रूप-दृश्य वाले सौं…सौ विषय ,
रोज़-रोज मिलते हैं .........
और, में सोच रहा कि जीवन में आज के
लेखक की कठिनाई यह नहीं कि
कमी है विषयों की वरन्
यह कि आधिक्य उनका ही
उसको सताता है और, वह ठीक चुनाव कर नहीं पाता है !
आप का हमारी website पर हार्दिक स्वागत है ।
नमस्कार
दोस्त, अगर आप इसे नऐ-नऐ प्रश्न उत्तर व कविता, कहानी ओर MotivationaI line रोज देखना चाहते है तो हमारे से जुड़े। जुड़े ने के लिए निचे दिए गये Folower या Subscribe बंटन दबाऐ
ताकि नई-नई जानकारी का नोटिफिकेश आप तक पहुंच सके ।
--------------------------------------------------------------------------------------------------------------------------
0 comments: