➤सोडियम और पोटेशियम घातु जो बहुत अभिक्रियाशील होतो हैं कहा रखी जाती हैँ । ⇰ मिट्ठी के तेल मे ➤धमनियों का मुख्य कार्य 'क्या है । ⇰ओक्सीजजेटेड रक्त ह्रदय से शरीर के विभित्र हिस्सों में ले जाना ➤ ठंडी हवा जो भूमिं रने समुद्र की और चलती है क्या कहलाती है । ⇰ थल समीर ➤कौन ग्रह पूर्व रने पश्चिम की और परिक्रमा करते हैं । ⇰शुक्र और अरुण ➤वह लघुतम समय अंतराल जिंऱपे सामाव्य रूप रने उपलब्ध घडियों रने मापा जा सकता है । ⇰एक सेकंड ➤ 6 से 8 साल की उम्र के बीच बच्चों के दांत जो गिरते हैं उन्हें क्या कहा जाता है । ⇰दूध के दांत ➤पेरिंस्कोप में किस दर्पण का प्रयोग होता हैं। ⇨ समतल दर्पण ➤घास मेँ मौजूद एक बिशेष प्रकार का कार्बीहाड़डेट जिसे मानव द्वारा पचाया नहीं जा सकता उसे किया कहा जाता है । ⇨सेल्यूलोस ➤मौसम के पूर्वअनुमान हेतु किसका प्रयोग किया जाता है । ⇨अधिकतम और न्यूनतम तापमापी का ➤सूरज की ऊष्मा हम तक किस प्रक्रिया के द्वारा पहुंचती है। ⇨ विकिरण ➤पुलों और गाडियों के निर्माण में इस्तेमाल होजे वाले लोहे को मजबूती देने के लिए जिंक की कोटिंग को जातीं है । ⇨जो लोह का संक्षारण और जंग लगने से बचाता हैं। ➤टोर्च में किस दर्पण का प्रयोग होता है। ⇨अवतल दपंण ➤ज्वलनशील पदार्थ बडी शीघ्रता से आप प्रकढ़ते हैं , ऐसा ऐसी लिए होता है। ⇨उनमें प्रज्वलन ताप कम होता है ➤ जब मृदा में बालू के बड़े कणों का 'ज्यादा अनुपात रहता है तो उसे किया कहा जाता है । ⇨बलुई मिट्ठी कहा जाता है
नमस्कार दोस्तों , अब आप प्रतिदिन नई कविता ,कहानी के साथ-साथ प्रतिहोगी परीक्षा में पूछे गए प्रश्न और महत्व पूर्ण दिवश,दिन के बारे में जानकारी पाने के लिए आप ऊपर दिया गया Subscribe बटन को प्रेस करे या Left Side में ⇛ पर क्लिक कर के फॉलो Folower बटन दबाकर फॉलो करे ताकि आने वाली नई जानकारी का नोटिफिकेश आप तक पहुंच सके ।
0 comments: